8 दिसंबर को अमरावती की तीन पंचायत समितियों का चुनाव, इन पांच जिलों में कांग्रेस ने नियुक्त किए निरीक्षक 

Election for three Panchayat committees of Amravati on 8 December
8 दिसंबर को अमरावती की तीन पंचायत समितियों का चुनाव, इन पांच जिलों में कांग्रेस ने नियुक्त किए निरीक्षक 
8 दिसंबर को अमरावती की तीन पंचायत समितियों का चुनाव, इन पांच जिलों में कांग्रेस ने नियुक्त किए निरीक्षक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती की तिवसा, चांदूर रेलवे और धामणगाव रेलवे तीन पंचायत समिति का चुनाव 8 दिसंबर को होगा। सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। चुनाव परिणाम 9 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। शुक्रवार को राज्य चुनाव आयुक्त यू. पी. एस. मदान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों पंचायत समिति के चुनाव के लिए 18 से 23 नवंबर के बीच उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 25 नवंबर को होगी। इसी दिन उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। चुनाव निर्णय अधिकारी के फैसले के खिलाफ जिला न्यायाधीश के पास 28 नवंबर 2019 तक अपील की जा सकेगी। अपील न की गई सीटों पर 30 नवंबर और जिन सीटों पर अपील की गई 4 दिसंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 

पांच जिलों में जिला परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए निरीक्षक 

वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहब थोरात ने 5 जिलों के जिला परिषद चुनाव के लिए निरीक्षकों की नियुक्ति की है। नागपुर जिला परिषद चुनाव के लिए विधायक सुभाष धोटे और शेखर शेंडे को निरीक्षक बनाया गया है। जबकि अकोला जिला परिषद चुनाव के लिए पूर्व मंत्री वसंत पुरके और रविंद्र दरेकर, वाशिम जिला परिषद चुनाव के लिए तुकाराम रेंगे पाटील और प्रफुल्ल गुडधे पाटील, धुलिया जिला परिषद चुनाव के लिए डॉ. कल्याण काले, नंदूरबार जिला परिषद चुनाव के लिए विनायक देशमुख और ज्ञानेश्वर गायकवाड को निरीक्षक बनाया गया है। शुक्रवार को दादर स्थित प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय तिलक भवन में थोरात की अध्यक्षता में पांचों जिलों की पदाधिकारियों की बैठक हुई। थोरात ने कहा कि जिला परिषद चुनाव के लिए कार्यकर्ता जोरों से तैयारी करेंगे। प्रदेश में पूर्व की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान बेहाल हैं। देश की अर्थव्यवस्था मुश्किल में आने के कारण लाखों लोग बेरोजगार हैं। इसलिए राज्य भर में भाजपा के खिलाफ जनता में प्रंचड नाराजगी है। यदि नए जोश के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काम किया तो जिला परिषद चुनाव में जीत हमारी होगी। 

नंदूरबार की जिला कांग्रेस कमेटी बर्खास्त 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहब थोरात के आदेश पर नंदूरबार जिला कांग्रेस कमेटी और जिले की सभी तहसील कांग्रेस कार्यकारिणी को बर्खास्त कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व नंदूरबार जिला प्रभारी प्रा. प्रकाश सोनवणे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नंदूरबार के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर नई कमेटी का गठन किया जाएगा। 
 

Created On :   15 Nov 2019 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story