नहीं हो सका महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

Election of the Speaker of Legislative Assembly could not be done
नहीं हो सका महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
राज्यपाल-सरकार में टला टकराव नहीं हो सका महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आखिरकार राज्य की महा विकास आघाडी सरकार के दावों के विपरित मंगलवार को शीतकालिन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा इसके लिए अनुमति न दिए जाने के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच फोन पर चर्चा हुई और आघाडी सरकार ने अपने पैर पीछे खिंच लिए। अब विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान यह चुनाव होने वाला है। 

इसके पहले मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राज्यपाल व राज्य सरकार के बीच तनाव पैदा हो गया था। मुख्यमंत्री ठाकरे ने सोमवार को राजभवन को पत्र भेज कर कहा था कि यदि राज्यपाल ने विस अध्यक्ष चुनाव के लिए अनुमति नहीं दी तो हम उनकी स्वीकृत मानकर मंगलवार को चुनाव कराएंगे। राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव ध्वनिमत से कराए जाने के नियम को असंवैधानिक बताते हुए विस चुनाव की अनुमति देने से इंकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार शरद पवार ने राज्य के महाअधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी से कानून पहलुओं को लेकर चर्चा की इसके बाद विधानभवन में आघाडी के नेताओं ने बैठक कर चुनाव टालने का फैसला लिया।

राज्यपाल का अपमान नहीं करना चाहती थी आघाडी सरकारः पटोले

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करा कर राज्यपाल का अपमान नहीं करना चाहते थे। इस लिए चुनाव टाला गया है। हम फिर से राज्यपाल से मुलाकात कर उनसे चुनाव के लिए निवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज सुबह राज्यपाल का पत्र मुख्यमंत्री को मिला। उनकी भावना को समझते हुए चुनाव टालने का फैसला लिया गया है। हालांकि पटोले ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव टालने के पीछे भाजपा का छुपा एजेंडा है। पटोले ने कहा कि फरवरी में विधानमंडल का बजट सत्र शुरु होगा। उस वक्त अधिवेशन के पहले सप्ताह में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। गौरतलब है कि इस साल फरवरी में नाना पटोले के इस्तीफे से विधानसभा अध्यक्ष का पद रिक्त हुआ था। 

Created On :   28 Dec 2021 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story