- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बॉर्डर पर तैनात सिपाही के परिवार को...
बॉर्डर पर तैनात सिपाही के परिवार को लगा बिजली बिल का झटका

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बिजली कंपनी द्वारा मीटर रीडिंग और बिल भेजने के मामलों में की जा रही मनमानी ने आम नागरिकों ही नहीं, बल्कि सीमा पर तैनात सैन्य जवान की भी नींद उड़ा दी है। रिछाई के रहने वाले सैनिक अरविंद वर्मा के घर में उपयोग हो रही बिजली की रीडिंग लिए बगैर ही विभाग ने भारी भरकम बिल भेज दिया। निजी बिजली कंपनी ने 3 माह का बिजली का बिल एकमुश्त 14 हजार रुपए भेजा है। यह बात जब बॉर्डर पर तैनात सैनिक को पता चली तो उन्हें झटका लगा और उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की। सैन्य कर्मी की पीड़ा सुनने के बाद उत्तर संभाग के कार्यपालन अभियंता शरद विश्वकर्मा ने भी समस्या का निराकरण करने आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार अधारताल रिछाई क्षेत्र निवासी अरविंद वर्मा सेना में पदस्थ है। वर्तमान समय में वह अनंतनाग में पदस्थ है। उनका पूरा परिवार यहां रहता है। पहले तो मीटर रीडर्स की हड़ताल के चलते उसके घर की मीटर रीडिंग नहीं ली गई। पहले महीने जितना बिल आया उतना तो परिजन जमा करके आ गए। इसके दो महीने बाद स्पॉट बिलिंग में परिजनों को एकमुश्त रकम 14 हजार रुपए का बिल थमा दिया गया। उन्होंने उक्त कर्मचारियों को बताया भी कि पिछला बिल जमा है इसके बाद रीडिंग ही नहीं हुई है। अब अचानक यह बिल दिया जा रहा है, जिसमें पिछली यूनिट भी जोड़ दी गई है। मगर इन कर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी।
नायक सूबेदार अरविंद वर्मा का कहना है कि तीन माह से मीटर रीडिंग नहीं हुई है। इसके बाद फेडकों कंपनी ने स्पॉट बिलिंग कर 14 हजार रुपए का बिल दे दिया। अब तीन माह एक साथ बिल देने से स्लैब भी दोगुना से अधिक लगेगा।
कार्यपालन अभियंता शरद विश्वकर्मा ने कहा कि उक्त सैन्य जवान का फोन आया था और समस्या बताई। विस्तृत जानकारी नहीं दी गई, जिसके चलते उनसे कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति के माध्यम से बिल मुहैया करा दें ताकि विस्तृत जानकारी देखकर समस्या का समाधान हो सके। मगर अभी तक बिल उपलब्ध नहीं हुआ है। उनकी समस्या का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।
Created On :   1 Sept 2017 6:42 PM IST