इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी चार्ज करते समय फटी, सात साल के बच्चे की मौत

Electric scooter battery explodes while charging, death of a seven-year-old
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी चार्ज करते समय फटी, सात साल के बच्चे की मौत
दर्दनाक हादसा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी चार्ज करते समय फटी, सात साल के बच्चे की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी घर में चार्ज करते समय हुए धमाके में सात साल के बच्चे की जान चली गई। हादसा पालघर जिले के वसई इलाके में रामदास नगर में हुआ। 23 सितंबर की रात हुए धमाके में घर में सो रहा शब्बीर अंसारी नाम का बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया था। 80 फीसदी जले अंसारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और आठ दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। पिता सरफराज अंसारी ने इलेट्रिक स्कूटर की बैटरी लाकर घर के बाहर वाले कमरे में चार्जिंग पर लगा दी थी जहां शब्बीर अपनी दादी के साथ सो रहा था। तड़के पांच बजे के करीब सरफराज और उनकी पत्नी की आंख जोरदार धमाके के चलते खुली। बेडरूम से बाहर आकर उन्होंने देखा कि कमरे तहत नहस हो गया है। खिड़कियों के कांच टूट गए हैं। कुछ हिस्सों में आग लग गई है और शब्बीर बुरी तरह जख्मी है। उसकी दादी को भी चोट आई थी लेकिन वह ज्यादा गंभीर नहीं थी। शब्बीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। माणिकपुर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। संदेह है कि बैटरी ज्यादा समय तक चार्ज में लगाने के चलते गर्म होकर फटी होगी। पुलिस ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली जयपुर की कंपनी को बैटरी की जांच करने को कहा है। वहीं सरफराज का दावा है कि बैटरी को निर्धारित समय से ज्यादा चार्ज नहीं किया गया था। कंपनी ने उन्हें चीन से चार घंटे बैटरी चार्ज करने को कहा था। रात ढाई बजे उन्होंने बैटरी चार्ज में लगाई थी और सुबह पांच बजे करीब उसमें धमाका हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह मोबाइल और वाहनों की बैटरी रात में चार्ज में लगाकर न छोड़ें।    

 

Created On :   2 Oct 2022 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story