इलेक्ट्रिक वाहनों से कम होगा पोल्यूशन,  5 चार्जिंग स्टेशनों का लोकार्पण

Electric vehicle reduce pollution, five charging stations open
इलेक्ट्रिक वाहनों से कम होगा पोल्यूशन,  5 चार्जिंग स्टेशनों का लोकार्पण
इलेक्ट्रिक वाहनों से कम होगा पोल्यूशन,  5 चार्जिंग स्टेशनों का लोकार्पण

डिजिटल डेस्क,नागपुर। चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण करते हुए महापौर नंदा जिचकार ने कहा कि, इलेक्ट्रिक वाहनों की वजह से प्रदूषण कम होने में सहायता मिलेगी। नागपुर ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की दूरदृष्टि से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दिया है। इसके पूर्व एक चार्जिंग स्टेशन नागपुर विमानतल पर प्रारंभ किया गया था। आज संपूर्ण विश्व डीजल तथा पेट्रोल के वाहनों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से परेशान है। विश्व के अनेक शहरों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित किया है। विश्व में तेजी से विकास कर रहे 5 प्रमुख शहरों में नागपुर का भी समावेश है। नागपुर की जनता गडकरी के प्रयासों को जरूर साथ देगी। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रदूषण मुक्त शहर बनाने की संकल्पना को साकार करते हुए नागपुर महानगरपालिका द्वारा स्थापित 5 इलेक्ट्रिक वाहन रिचार्ज स्टेशन का उद्घाटन महापौर नंदा जिचकार के हाथों कविवर्य सुरेश भट सभागृह की पार्किग में किया गया। यह चार्जिंग स्टेशन अक्षय उर्जा तथा पारंपारिक उर्जा से संचालित किए जाएंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुधाकर कोहले ने महानगरपालिका को प्रदूषण मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि, विश्व के प्रमुख देशों के साथ-साथ नागपुर भी इलेक्ट्रिक वाहनों को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में विधायक डॉ. मिलिंद माने, उप-महापौर दीपराज पार्डीकर, विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, प्रभारी आयुक्त रवींद्र ठाकरे, अपर आयुक्त राम जोशी, अग्निशमन व विद्युत समिति उपसभापति एड. निशांत गांधी, स्थापत्य समिति सभापति अभय गोटेकर, प्रतोद व नगरसेविका दिव्या धुरडे, हनुमान नगर जोन सभापति माधुरी ठाकरे, नेहरु नगर जोन सभापति समिता चकोले, नगरसेविका विशाखा बांते, मंगला खेकरे, रूपाली ठाकुर, संगीता गिर्हे, नगरसेवक राजेश घोडपागे, संजय चावरे, कार्यकारी अभियंता (विद्युत) अजय मानकर, पूर्व कार्यकारी अभियंता संजय जायस्वाल, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रा. गिरीश देशमुख ने किया।

5 गाड़ियों को किया जा सकता है रिचार्ज 

इस स्टेशन में 5 गाड़ियों-कार एवं बस की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। एक घंटे में 50 किलोवॉट तक वाहनों की बैटरियों को चार्ज किया जाता है। यहां पर जापानी, यूरोपियन तथा भारत में निर्मित गाड़ियों को चार्ज किया जा सकता है। एबीबी कंपनी ने इसकी आपूर्ति की है तथा एमएम सोलर प्राइवेट लिमिटेड ने यह सुविधा प्रारंभ की है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने चार्जिंग स्टेशन के लिए 1.19 करोड़ रुपए की निधि प्रदान की है। 

Created On :   30 July 2019 9:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story