बिजली-पानी की समस्या शिकायतें सीएम तक पहुँचीं - ननि की शिकायतों का आँकड़ 693 के पार

Electric-water problem complaints reach CM - statistics of nani complaints cross 693
बिजली-पानी की समस्या शिकायतें सीएम तक पहुँचीं - ननि की शिकायतों का आँकड़ 693 के पार
बिजली-पानी की समस्या शिकायतें सीएम तक पहुँचीं - ननि की शिकायतों का आँकड़ 693 के पार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनता को सबसे ज्यादा परेशानी बिजली और पानी को लेकर होती हैं। नगर निगम के अधिकारियों से कई बार कहने के बाद भी जब कोई सुधार नहीं हुआ तो लोगों ने सीएम तक शिकायतें पहुँचाईं। सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की संख्या 693 के पार पहुँच गई है इसके बाद भी अधिकारी सुनने तैयार नहीं हैं। अभी तक ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो अपनी समस्या को लेकर परेशान हैं लेकिन उन्हें समाधान नहीं मिल रहा है। 
सीएम हेल्पलाइन को लेकर कलेक्टर हर समीक्षा बैठक में चेतावनी देते हैं इसके बावजूद भी निगम की शिकायतें कम होने की बजाय बढ़ रही हैं। कई शिकायतें तो भोपाल स्तर के अधिकारी तक पहुँच गई हैं। इसमें ऐसी शिकायतें हैं जिनका निराकरण निचले स्तर के अधिकारी कर सकते हैं। सीएम हेल्पलाइन में नगर निगम की सबसे ज्यादा शिकायतें 128 से ज्यादा पेयजल को लेकर हैं। जिसमें लोगों के घरों तक पानी न पहुँचना या फिर गंदा पीने के पानी से जुड़ी हैं। इसी तरह बिजली की समस्या को लेकर 90 से ज्यादा शिकायतें पहुँची हैं इसमें भी स्ट्रीट लाइट बंद रहना या िफर प्रकाश की समुचित व्यवस्था उनके क्षेत्र में न होने की हैं। इसके अलावा अस्थाई अतिक्रमण की 82, सफाई की 74, नक्शा विभाग की 66 व आवारा पशु व श्वानों से परेशानी को लेकर 37 से ज्यादा शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में की गई हैं। 

Created On :   19 Jan 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story