विद्युत कर्मियों को भी मिले 3 सौ दिन का अर्जित अवकाश -यूनाइटेड फोरम की माँग, कंपनी गठन के समय किया था वादा

Electrical workers also get 300 days of earned leave - United Forum demands
विद्युत कर्मियों को भी मिले 3 सौ दिन का अर्जित अवकाश -यूनाइटेड फोरम की माँग, कंपनी गठन के समय किया था वादा
विद्युत कर्मियों को भी मिले 3 सौ दिन का अर्जित अवकाश -यूनाइटेड फोरम की माँग, कंपनी गठन के समय किया था वादा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यूनाइटेड फोरम फॉर एम्प्लॉईज एंड इंजीनियर एसोसिएशन ने विद्युत अधिकारी-कर्मचारियों को भी जुलाई 2018 से शासन के अनुरूप 240 दिन से बढ़ाकर 3 सौ दिन का अर्जित अवकाश का लाभ देने की माँग की है। यूनाइटेड फोरम के एसके भागवतकर, सुनील कुरेले, अर्जुन यादव, दिनेश दुबे, आदित्य चौबे, एसके पचौरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि एमडी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि प्रदेश की अन्य विद्युत कंपनियों ने आदेश जारी कर तीन सौ दिन के अर्जित अवकाश का लाभ दिया है परंतु पूर्व क्षेत्र प्रबंधन के द्वारा अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, जबकि कंपनियों के गठन पर पावर मैनेजमेंट कंपनी को सभी कंपनियों की होल्डिंग कंपनी के रूप में स्थापित कर यह कहा गया था कि इस कंपनी के निर्णय को प्रदेश की सभी कंपनियाँ मान्य करेंगी। फोरम पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्व क्षेत्र प्रबंधन के द्वारा आदेश में किए जा रहे विलंब से विद्युत अधिकारी-कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। पदाधिकारियों ने प्रबंधन से 3 सौ दिन तक के संचित अर्जित अवकाश के आदेश प्रसारित करने एवं जुलाई 18 से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी-कर्मचारियों को अर्जित अवकाश के नकदीकरण में इसके लाभ की माँग की है। 
बैठक में कर्मचारियों की माँग पर चर्चा 
विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन की बैठक में बिजली कर्मचारियों की लंबित माँगों पर चर्चा की गई। इस संंबंध में यूनियन के मोहन अग्रवाल ने बताया कि बैठक में 450 करोड़ की राशि से पेंशनर्स के 8 माह से लंबित भुगतान, कंपनी के आला अधिकारियों के मनमाने रवैया और कर्मचारियों के अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में गयासुद््दीन मंसूरी, अनिल साहू सहित अन्य उपस्थित रहे। 

Created On :   24 Aug 2020 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story