- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक कमरे का बिल आया 20 हजार देख...
एक कमरे का बिल आया 20 हजार देख महिला हुई हैरान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुजावर मोहल्ला में एक कमरे में रहने वाली विधवा महिला के घर का बिजली बिल 20 हजार थमा दिया और बिल नहीं जमा करने पर उसे जेल पहुंचाने की धमकी दी जा रही थी। इस मामले की जानकारी लगने पर कांग्रेसी पीडि़त महिला के घर पहुंचे। वहां पर बिजली बिल की धांधली को लेकर हंगामा शुरू हो गया। इस बीच वहां पहुंचे फेडको कर्मी की भीड़ में शामिल एक महिला ने पिटाई कर दी। इस घटना की जानकारी लगने पर विद्युत कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच का भरोसा दिलाते हुए हंगामा शांत कराया।
इस संबंध में बिजली आंदोलन के सूत्रधार सौरभ शर्मा ने बताया कि मुजावर मोहल्ला निवासी विधवा महिला रोशनी बी एक कमरे के मकान में रहती है। कमरे में सिर्फ एक ट्यूब लाइट और एक बटन लगी है, इसके अतिरिक्त कोई चार्जिंग पाइंट नहीं है। उक्त महिला को 19 हजार 758 रुपये बिल थमा दिया गया। करीब एक माह से अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद महिला की सुनवाई नहीं हुई और महिला को बिल जमा न करने पर जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी। घटनाक्रम से अवगत होने के बाद कांग्रेसजनों ने अधिकारियों को मौके पर बुलाया, इस बीच फेडको कंपनी के कर्मचारी वहां पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ में शामिल बस्ती की एक महिला ने फेडको कर्मी की पिटाई कर दी। हंगामा बढ़ता देख विद्युत अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिलाया, उसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान वहां पर गणेश चौकसे, शेष नारायण पाराशर, नीरज शुक्ला, मुकीद खान, सलिल चौकसे, अखिलेश शर्मा, संदीप जैन, राहुल यादव, सुमित चौहान एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।
रूटीन काम को प्रभावित कर रहे प्रदर्शनकारी
मुजावर मोहल्ला में मीटर रीडिंग के दौरान फेडको कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट की गढ़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरी ओर बिजली अधिकारियों ने इस कृत्य का विरोध करते हुए कहा है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा जगह-जगह पहुंचकर रूटीन काम को प्रभावित किया जा रहा है। जहां काम हो रहा है वहां पहुंचकर बिना किसी से चर्चा किए अभद्रता की जा रही है। इस संंबंध में सिटी सर्किल के एसई आईके त्रिपाठी ने बताया कि पहले से ही इस बात की घोषणा की जा चुकी है कि जिनके सवा महीने के बिल आ रहे हैं, ऐसे उपभोक्ता बिल जमा नहीं करें, उनके बिलों की जांच की जाएगी और जहां सेे शिकायतें आ रही हैं, वहां जांच कराई जा रही है। शिविर लगा कर बिलों को सुधारा जा रहा है, स्लैब कम करने के साथ ही पार्ट पेमेंट तक की सुविधा दी जा रही है। इसके बाद उपभोक्ताओं की शिकायतें कम भी हुई हैं। मगर प्रदर्शनकारियों द्वारा अब रूटिन के कामों को प्रभावित किया जा रहा है।
थाना में लिखित शिकायत- मुजावर मोहल्ला की घटना के बाद फेडको के कर्मचारी शारदा चौक निवासी शिखर चौक ने गढ़ा थाना में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि दोपहर 2.30 बजे के करीब सूपाताल सब स्टेशन के पास मीटर रीडिंग का काम कर रहा था, तभी कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा धक्का-मुक्की कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाया गया।
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   13 Dec 2017 1:36 PM IST