- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजली कंपनी सवा लाख बंद मीटरों को...
बिजली कंपनी सवा लाख बंद मीटरों को बदलने कर रही तैयारी
कोरोना काल में नहीं हो सका था काम, मार्च माह के अंत तक पूरा होने की संभावना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा क्षेत्र में बंद मीटरों को बदलने की तैयारी की जा रही है। जिसकी शुरूआत जबलपुर संभाग से की जाएगी। कंपनी क्षेत्र में ऐसे मीटरों की संख्या 5 लाख से अधिक बताई जा रही है। केवल जबलपुर रीजन में ही सवा लाख मीटर चिन्हित किए गए हैं। बंद मीटरों से बिजली कंपनी हर माह 4 लाख रुपए की वसूली कर रही है। ऐसे उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के आधार पर नहीं बल्कि औसत बिल दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि बिजली सप्लाई कोड के अनुसर शहरी क्षेत्र में बंद मीटर को शिकायत मिलने के 15 दिन में बदलना अनिवार्य है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में इसके लिए 1 माह की समय सीमा निर्धारित की गई है। इस अवधि में अगर मीटर नहीं बदला जाता है तो उपभोक्ताओं से मीटर किराया नहीं लेना चाहिए।
लॉकडाउन में ठप पड़ गया था काम
जानकारों का कहना है कि बंद मीटरों की संख्या की सूची पूरे कंपनी स्तर पर तैयार की गई है। इसके बाद कंपनी के अलग-अलग रीजन जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभागों में कितने मीटर बंद हैं इसकी अलग सूची तैयार कर उन्हें बदलने की योजना थी मगर पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के चलते इस कार्य को अंजाम नहीं दिया जा सका। अब नए सिरे से कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कहा जा रहा है कि मार्च माह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
Created On :   4 Jan 2021 2:35 PM IST