बैमौसम बारिश से काबू में है बिजली खपत - निजी कंपनी से बिजली खरीदने की जरूरत नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्मी के दिनों में बिजली खपत अचानक बढ़ जाती है आैर नियमित बिजली आपूर्ति करने के लिए महावितरण को निजी कंपनी से बिजली खरीदनी पड़ती है। पिछले वर्ष महावितरण ने निजी कंपनियों से बिजली खरीदी, लेकिन अभी ऐसी स्थिति नहीं है। बेमौसम बारिश से जहां किसान परेशान हैं, वहीं महावितरण राहत महसूस कर रहा है। बारिश के कारण बिजली खपत अचानक नहीं बढ़ी है। जितनी जरूरत है, उससे ज्यादा बिजली का उत्पादन फिलहाल सरकारी कंपनियों में हो रहा है।
700 मेगावॉट की जरूरत पड़ रही
गर्मी चरम पर होने पर नागपुर समेत महाराष्ट्र में (मुंबई व मुंबई उपनगर छोड़कर) 26 हजार मेगावॉट तक बिजली की जरूरत होती है। फिलहाल बिजली की मांग इतनी ज्यादा नहीं है। बेमौसम बारिश व तेज हवा के कारण बिजली की खपत स्थिर बनी हुई है। कुछ हद तक बिजली खपत बढ़ी है, लेकिन इसके लिए सरकारी कंपनी में उत्पादित बिजली पर्याप्त है। नागपुर जिले की बात करें, तो सामान्यत: 600-700 मेगावाॅट बिजली की जरूरत होती है। गर्मी चरम पर होने पर इसमें 200-250 मेगावाॅट की वृद्धि होती है। फिलहाल जिले में आैसत 700 मेगावाॅट तक ही बिजली की जरूरत पड़ रही है। अमूमन यही स्थिति पूरे राज्य में होने से महावितरण मुख्यालय ने फिलहाल निजी कंपनियों से अतिरिक्त बिजली खरीदने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है।
Created On :   17 April 2023 7:00 PM IST