बिजली की मांग का बना नया रिकार्ड, पॉवर डिमांड 24962 मेगावाट तक पहुंची

Electricity demand hype on new record, reached 24,962 MW
बिजली की मांग का बना नया रिकार्ड, पॉवर डिमांड 24962 मेगावाट तक पहुंची
बिजली की मांग का बना नया रिकार्ड, पॉवर डिमांड 24962 मेगावाट तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तापमान बढ़ने के साथ राज्य में बिजली की मांग का नया रिकार्ड दर्ज हुआ है। बीते सोमवार (22 अक्टूबर) को राज्य में बिजली की मांग 24962 मेगावाट तक पहुंच गई। यह अब तक की सर्वाधिक खपत है। सोमवार को मुंबई को छोड़ कर सरकारी बिजली कंपनी महावितरण के कार्यक्षेत्र में 21580 मेगावाट और मुंबई में 3382 मेगावाट बिजली की मांग रही।

ऊर्जा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर हीट के चलते बिजली की मांग तापमान बढ़ने के साथ ही बढ़ रही है। बीते 16 अक्टूबर को बिजली की मांग 24922 मेगावाट और 17 अक्टूबर को 24687 मेगावाट तक पहुंची थी। इसके बाद 22 अक्टूबर को यह मांग 24 हजार 962 मेगावाट तक पहुंच गई।

अचानक मांग में तेजी के बावजूद सरकारी बिजली कंपनी महावितरण ने मुंबई को छोड़ कर राज्य के अन्य हिस्सों में 20630 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की। अधिकारी ने बताया कि जिन इलाकों से बिजली बिल की वसूली बेहद कम होती है, केवल उन्हीं जगहों पर 950 मेगावाट तक बिजली की कटौती की गई।   

 

Created On :   23 Oct 2018 6:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story