- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मीटर शंट के खेल में बिजली अधिकारी...
मीटर शंट के खेल में बिजली अधिकारी भी फेल -शहर में सक्रिय है गिरोह , अधिकारी हो रहे परेशान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर संभाग अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से बिजली चोरी के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें मीटर में शंट लगाकर (छेद कर) डायरेक्ट बिजली का उपयोग करना पाया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा ऐसे मामलों में लगातार प्रकरण बनाकर संबंधित उपभोक्ताओं के विरुद्ध पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। बिजली उपभोक्ता इस बात से परेशान हैं कि उनके द्वारा न तो किसी प्रकार की मीटर से छेड़छाड़ की जा रही है और न किसी प्रकार से कनेक्शन से छेड़छाड़ हो रही है इसके बाद भी उन पर बिजली चोरी का प्रकरण बनाया जा रहा है। जिसको लेकर बिजली अधिकारियों व उपभोक्ताओं के बीच विवाद की स्थिति बन रही है। विगत एक माह में दो दर्जन से अधिक शंट के मामले सामने आने के बाद अब एक संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि शहर भर में कोई गिरोह सक्रिय है जो मीटर में शंट लगा रहा है। इसके बाद प्रकरण बनाने से लेकर मीटर बदलने तक का खेल चल रहा है।
शंट करने से डायरेक्ट हो जाती है सप्लाई
जानकारों की मानें तो मीटर में शंट लगाकर घर या परिसर में डायरेक्ट बिजली सप्लाई की जाती है। शंट प्रक्रिया के तहत मीटर में एक अतिरिक्त छेद करके मेन सप्लाई को उसके माध्यम से सीधे सप्लाई लाइन से जोड़ दिया जाता है जिससे बिजली आपूर्ति होने के बाद भी मीटर बंद रहता है और खपत नहीं बढ़ती है।
हर संभाग में बन रहे प्रकरण-सिटी सर्किल के हर संभाग में बिजली चोरी के प्रकरण बन रहे हैं, जिसमें मीटर में शंट लगाकर बायपास करने के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। पिछले एक माह में पश्चिम संभाग में 5, विजय नगर संभाग में 3, उत्तर संभाग में सबसे ज्यादा 14, पूर्व संभाग में 6 प्रकरण बनाए गए हैं। इन सभी मामलों में अधिकारियों द्वारा पंचनामा बनाकर बिलिंग की कार्रवाई की जा रही है।
इनका कहना है
मीटर में शंट लगा पाए जाने पर नियमानुसार पंचनामा व बिलिंग की कार्रवाई की जा रही है। अगर किसी क्षेत्र में किसी प्रकार की शरारत किए जाने की बात आ रही है तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को निगरानी के निर्देश दिए जाएँगे।
-सुनील त्रिवेदी, एसई
Created On :   24 March 2021 3:47 PM IST