मेंटेनेंस के नाम पर जनता को परेशान कर रहे बिजली अधिकारी  - रोजाना घंटों बंद हो रही लाइट, गर्मी में कराह रही जनता

Electricity officers troubling the public in the name of maintenance - the people moaning in the heat
मेंटेनेंस के नाम पर जनता को परेशान कर रहे बिजली अधिकारी  - रोजाना घंटों बंद हो रही लाइट, गर्मी में कराह रही जनता
मेंटेनेंस के नाम पर जनता को परेशान कर रहे बिजली अधिकारी  - रोजाना घंटों बंद हो रही लाइट, गर्मी में कराह रही जनता

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भीषण गर्मी में पल भर के लिए भी लाइट गुल हो जाए तो बैचेनी बढ़ जाती है ऐसे में बिजली कंपनी रोजाना घंटों सप्लाई बंद कर जान निकालने पर अमादा है। अधिकारियों की मानें तो मेंटेनेंस के लिए ही सुबह लाइट बंद की जाती है। मगर दिन भर बार-बार सप्लाई बंद होने से घरों के भीतर बच्चे बेचैन हो रहे हैं, बुजुर्ग तड़पने मजबूर हो रहे हैं। इन सब से बेपरवाह अधिकारी बस एक ही रटा सा जवाब दे रहे हैं कि मेंटेनेंस चल रहा है। जानकारों की मानें तो बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर पूरे साल लाखों-करोंड़ों रुपए की सामग्री लगाई जाती है। एक तरफ तो बिजली कंपनी इस बात का दावा करती है कि वे घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति कर रही है, मगर ये दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं। शहर के किसी न किसी हिस्से में रोजाना डेढ़ से दो घंटे बिजली सप्लाई बंद रहती है। जनता को यह समझ में नहीं आ रहा है कि पूरे साल भर मेंटेनेंस कराए जाने के बाद भी फॉल्ट क्यों आ रहे हैं और उपकरण क्यों खराब हो रहे हैं। लाइन सुधार के नाम पर जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है। 
 

Created On :   2 July 2021 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story