बिजली की रीडिंग ऑटोमेटिक होगी, हर 15 मिनट में होगी दर्ज

Electricity reading will be automatic, will be recorded every 15 minutes
बिजली की रीडिंग ऑटोमेटिक होगी, हर 15 मिनट में होगी दर्ज
बिजली की रीडिंग ऑटोमेटिक होगी, हर 15 मिनट में होगी दर्ज

सिटी सर्किल में लगने लगे स्मार्ट मीटर, पहले चरण में 10 किलो वॉट वाले उपभोक्ता शामिल, लोगों को मिलेगी राहत 

जिटल डेस्क जबलपुर । मीटर तेज चलने और गलत रीडिंग आने के कारण मनमानी बिलिंग की बढ़ती शिकायतों पर अब काफी हद तक विराम लग सकेगा। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अब स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। ये मीटर लगने से उपभोक्ताओं की बिजली खपत, लोड और करंट की वास्तविक स्थिति हर 15 मिनट में ऑटोमेटिक सर्वर में दर्ज होगी। इससे यह लाभ होगा कि उपभोक्ताओं की वास्तविक खपत का आकलन किया जा सकता है। बताया जाता है कि अभी यह स्मार्ट मीटर केवल 10 किलोवॉट वाले उपभोक्ताओं के परिसर में लगाए जा रहे हैं। प्रथम चरण में इन उपभोक्ताओं के यहाँ मीटर लगाने के बाद फिर अन्य उपभोक्ताओं के परिसर में भी ये लगाए जाएँगे।
4 सौ मीटरों की पहली खेप मिली 
बताया जाता है कि सिटी सर्किल को स्मार्ट मीटर की पहली खेप में 400 मीटर मिले हैं, जिसमें एक दिन में 35 मीटर पश्चिम संभाग के अंतर्गत लगाए जा चुके हैं। इन मीटरों को लगाने का काम लगातार जारी है। इसके अलावा अन्य संभागों में भी ये मीटर लगाए जाएँगे। 
इस तरह होगी वर्किंग 
*    स्मार्ट मीटर में लोड, करंट और पॉवर कितना चल रहा है उसका डाटा होगा फीड।
*    करंट और कंजम्शन की जानकारी हर 15 मिनट में सर्वर में होगी दर्ज।
*    रिमोटली डिस्कनेक्शन और रि-कनेक्शन भी होगा संभव।
*    नेट मीटरिंग की तरह भी हो सकेगा यूज।
*    मीटर में किसी प्रकार की छेड़छाड़ की तत्काल मिल जाएगी सूचना।
*    मीटर में 4 जी नेटवर्क और मॉडम सिस्टम भी है प्रभावी।
इनका कहना है
 स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को सबसे अधिक फायदा यह मिलेगा कि हर 15 मिनट में उसकी खपत सर्वर में दर्ज होगी।
हिमांशु अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता, पश्चिम संभाग,

Created On :   7 Aug 2021 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story