- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Electricity theft of crores of from 28 slums of the Nagpur city
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर की 28 बस्तियों से करोड़ों की बिजली चोरी, कार्रवाई के बाद हालात नहीं सुधर रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्मी के दिनों में पानी और बिजली मुख्य समस्या बन जाती है। इसकी मुख्य वजह लगातार बिजली चोरी भी है। पांचपावली में लोग बेखौफ होकर बिजली चोरी कर रहे हैं। कार्रवाई का भी इन पर कोई असर नहीं हो रहा है। नीचे कई लोगों ने कब्जा कर अपनी दुकानें और घर बना लिए हैं। सभी जगह डायरेक्ट लाइन पर ‘हुक’ डाल कर बिजली चोरी की जा रही है। कई बार कार्रवाई हाेने के बाद भी लोग फिर से वायर डाल लेते हैं। इसी से इनकी हिम्मत और बढ़ गई है। लोग निडर होकर बिजली चाेरी करने लगे हैं।
यहां हो रही चोरी
पांचपावली, मोमिनपुरा, संजीवनी क्वार्टर, ताजबाग, लश्करी बाग, नंदनवन झोपड़पट्टी, बिनाकी शांति नगर, भालदरपुरा (गांधीबाग), इतवारी, नाइक तालाब, कलमना, वंजारा, गिट्टी खदान, जाफर नगर, रामबाग कालोनी, मानकापुर ताजनगर, नई बस्ती, टेका नाका, फारूक नगर, हबीब नगर, सतरंजीपुरा, आसीनगर, अंसार नगर, ठक्कर ग्राम, खल्लासी लाइन्स, डोबी, कामगार नगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिजली चोरी की जाती है। पिछले वर्ष पांचपावली क्षेत्र में 17 बार कार्रवाई की गई। कई लोग रात में 10 बजे चोरी के लिए ‘हुक’ डाल देते हैं और सुबह जल्दी निकाल देते हैं। इससे भी कई लोग पकड़ में नहीं आते। यदि आस-पास के लोग भी सहयोग करें, तो कार्रवाई और तेजी से हो सकती है।
16% नुकसान बिजली चाेरी से
बिजली चोरी से हर माह 16 प्रतिशत नुकसान बिजली वितरण कंपनी को हो रहा है। पिछले वर्ष मई-जून माह में यह नुकसान 14 प्रतिशत था। नवंबर माह तक नुकसान 12.5 प्रतिशत रहता है, जिसमें टेक्निकल समस्या भी होती है, लेकिन समर इफेक्ट में बहुत बढ़ जाता है, क्योंकि गर्मी के मौसम में बिजली का उपयोग ज्यादा होता है। इसलिए लाेग बिजली चोरी करने लगते हैं, लेकिन इस वर्ष इसमें और बढ़ोतरी हो गई है। कई बस्तियों में लगातार बिजली चोरी की जा रही है। कई बार शिकायत होने पर कार्रवाई की जाती है। कार्रवाई के बाद लोग फिर से ‘हुक’ डाल कर बिजली चोरी करने लग जाते हैं। हर डीपी पर एक मीटर लगा रहता है और सभी के घर में मीटर लगा रहता है, जिसका कैल्कुलेशन हाेता है। यदि सभी मीटर का केल्कुलेशन और डीपी का केल्कुलेशन मैच नहीं होता तो समझ में आ जाता है कि बिजली चोरी हुई है।
अवैध रूप से रह रहे लोग
पांचपावली पुलिया के पास में कई घर बने हुए हैं। ज्यादातर घरों में लोगों ने हुकिंग कर यानी वायर का हुक बना कर मेन लाइन पर डाल रखे हैं, जिससे सीधे बिजली मिल जाती है। इस बिजली की कोई बिलिंग नहीं हो पाती, क्योंकि कानूनी रूप से ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लेकर बिजली ली जाती है और बिलिंग के लिए मीटर भी लगाया जाता है, लेकिन इस क्षेत्र में लोग अपनी दुकान और घरों के लिए बिना अनुमति के बिजली ले रहे हैं। यहां पर लोगों ने पुलिया के नीचे अवैध रूप से शेड लगाकर घर और दुकानें बना ली हैं।
बिजली चोरी करना आसान
ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां लोग 200 से 300 रुपए का वायर खरीदकर ‘हुक’ तार पर डाल रहे हैं, जो साफ नजर आ रहे हैं। इन पर कार्रवाई हाेने या किसी की नजर में आने का डर भी खत्म हो गया है। यह अपनी दुकान भी इसी से संचालित कर रहे हैं। इसमें झोपड़पट्टी और छोटे मकान वाले अधिक लोग हैं। पांचपावली पुल के ऊपर से मेन लाइन पर डाले गए ‘हुक’ साफ नजर आते हैं। यहां पर करीब 15 से 20 घर और दुकानें खुलकर बिजली चोरी कर रहे हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तेज हवा से घरों की छतें उड़ीं और गिरे बिजली के खंभे, एक ही दिन में दो मौसम
दैनिक भास्कर हिंदी: बिजली कनेक्शन के लिए इंजीनियर और कम्प्यूटर ऑपरेटर मांग रहा था रिश्वत, FIR दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बिजली के झटकों से 39 लोगों की जा चुकी जान
दैनिक भास्कर हिंदी: बिजली ट्रांसमिशन का लचर नेटवर्क, मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की क्लास
दैनिक भास्कर हिंदी: बिजली के दाम नहीं बढ़े तो एफसीए के सहारे उपभोक्ताओं से पैसा लेने की तैयारी