गोरखपुर में 40 प्रतिष्ठानों में बिजली विजिलेंस की जाँच, मचा हड़कम्प

Electricity vigilance checked in 40 establishments in Gorakhpur, there was a stir
गोरखपुर में 40 प्रतिष्ठानों में बिजली विजिलेंस की जाँच, मचा हड़कम्प
गोरखपुर में 40 प्रतिष्ठानों में बिजली विजिलेंस की जाँच, मचा हड़कम्प



डिजिटल डेस्क जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम ने मंगलवार की दोपहर गोरखपुर क्षेत्र स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्रवाई कर विद्युत कनेक्शनों की जाँच की। इस दौरान अधिकांश प्रतिष्ठानों में स्वीकृति से अधिक लोड मिला। जिसके चलते प्रकरण बनाए गए, वहीं कुछ प्रतिष्ठानों के कनेक्शनों में अनियमितताएँ पाई जाने पर मीटर भी जब्त किए गए हैं।
कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक विजिलेंस अरविंद चौबे ने बताया कि एमडी व्ही किरण गोपाल द्वारा बिजली चोरी और अनियमितताओं के मामले में कार्रवाई करने निर्देश जारी किए गए हैं। इस निर्देश के बाद विजिलेंस की चार टीमें बनाकर गोरखपुर स्थित जेके कॉम्प्लेक्स स्थित 40 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जाँच की गई। जिनमें दस दुकानों में अनियमितताएँ पाई जाने पर इन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध पंचनामा बनाया गया और बिलिंग की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जिन प्रतिष्ठानों में मीटर अंदर लगे हैं उन्हें बाहर लगाने के लिए कहा गया है।
सीजीएम श्री चौबे ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई पूरे कंपनी क्षेत्र में की जाएगी। जिसके लिए अलग-अलग क्षेत्र के लिए टीमें तैयार की गई हैं। बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण सामने आने पर पंचनामा बनाकर विद्युत अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   20 July 2021 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story