मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान गुल हुई बिजली

Electricity went off during the cabinet meeting in Mantralaya
मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान गुल हुई बिजली
दिये तले अंधेरा मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान गुल हुई बिजली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंत्रालय में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान शाम को साढ़े पांच बजे अचानक बिजली गुल हो गई। मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने सरकारी आवास वर्षा से ऑनलाइन शामिल हुए थे। लेकिन बिजली जाने से मुख्यमंत्री कुछ समय के लिए ऑफलाइन हो गए। जिसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक को खत्म कर दिया गया। मुख्यमंत्री सचिवालय के सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में विषय सूची के सभी प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई थी। मंत्रिमंडल की बैठक में अनौपचारिक चर्चा चल रही थी। इसी दौरान बिजली गुल हो गई। प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने दावा करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई थी। जिसके बाद कुछ मुद्दों पर चर्चा चल रही थी। इस दौरान बिजली चली जाने से मुख्यमंत्री कुछ मिनट के लिए ऑफलाइन हो गए थे। इस बीच प्रदेश के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि मंत्रिमंडल की बैठक में ओबीसी आरक्षण पर कोई चर्चा नहीं हुई है। वहीं राज्य के एक मंत्री ने बताया कि ओबीसी आरक्षण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संबंध में मुख्यमंत्री ठाकरे ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करने का फैसला किया है। मंत्री ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वार्डों के प्रभाग और मतदाता सूची को अक्टूबर- नवंबर महीन तक पूरा कर लिया जाएगा। तब तक बांठिया आयोग की ओर से ओबीसी का इम्पिरिकल डेटा जुटाने का काम पूरा हो जाएगा। 

Created On :   11 May 2022 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story