हाथियों की होगी खातिरदारी , खिलाएंगे पसंदीदा खाना, होगी मालिश

Elephants will be taken care of, will be fed favorite food, will be massaged
हाथियों की होगी खातिरदारी , खिलाएंगे पसंदीदा खाना, होगी मालिश
पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी में 11 से होगा रिजुविनेश कैंप, तैयारियां जारी हाथियों की होगी खातिरदारी , खिलाएंगे पसंदीदा खाना, होगी मालिश

 डिजिटल डेस्क  सिवनी । साल भर में कुछ ही दिन पेंच के हाथियों के लिए सबसे मौज मस्ती और पूरे शाही अंदाज से गुजरते हैं। इस साल 11 से 15 सितंबर तक हाथियों के लिए यह दिन रहेंगे। दरअसल, पेंच के कर्माझिरी में हाथियों के लिए रिजुविनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हाथियों की पूरी खातिरदारी होगी और उनकी हेल्थ को लेकर पूरा ध्यान रखा जाएगा। कैंप को लेकर तैयारियां  चल रही हैं। इससे पहले कैंप प्योरथड़ी में आयोजित किया गया था।
पेंच में है पांच हाथी
जानकारी के अनुसार इस कैंप में पार्क के पांच हाथी शामिल होंगे। इसमें जंगबहादुर,शोरेन, सरस्वती, दामिनी और गनेशा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसमे से चार हाथियों को पार्क की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य कामों के लिए उपयोग में लाया जाता है। हाथियों को कैंप में मक्के और बाजरे की रोटियां, नारियल, केला, गन्ना और वो तमाम चीजें खिलाई जाएंगी जो उनको पसंद होती हैं ।
स्वास्थ्य को लेकर होगी देखभाल
इस रिजुविनेशन कैंप के दौरान हाथियों के रक्त के नमूने भी जांच हेतु लिए जाएंगे। इसके अलावा, हाथियों के नाखूनों की ट्रिमिंग, दवा द्वारा पेट के कृमियों की सफाई और हाथी दांत की आवश्यकतानुसार कटाई की जाएगी। खास बात यह रहेगी कि इसमें उनकी रोजाना तेल से मालिश भी होगी।
हाथियों के लिए मीनू तैयार
हाथियों  की उनकी मनपसंद भोजन देने के लिए बकायदा मीनू तैयार किया गया है। हर दिन और समय की अलग-अलग डाइट रहेगी। इसमें उन्हें सुबह से लेकर शाम तक क्या-क्या किया जाना है और क्या खिलाना है इसका मीनू तैयार है। इसमें डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी और यह काम महावत के माध्यम से किया जाएगा। स्वादिष्ट व्यंजन गुड़-रोटी, कटहल,गन्ना, केला, आम, मक्का, अनानास, पपीता एवं नारियल खिलाए जाएंगे।
इनका कहना है
पांच दिनों के लिए रिजुविनेशन कैंप हो रहा है। हाथियों के स्वास्थ्य  के लिए यह कैंप होगा। इसमें सभी उनका मनपसंद खाना खिलाया जाएगा और स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। सभी तैयारियां हो चुकी है।
अशोक मिश्रा, फील्ड डायरेक्टर, पेंच टाइगर रिजर्व
 

Created On :   7 Sept 2021 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story