- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पात्र हितग्राही चक्कर काटने मजबूर...
पात्र हितग्राही चक्कर काटने मजबूर राशन लेने वालों को दुकानदार लौटा रहे, बहाना कम आवंटन का

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक देश एक राशन कार्ड का नियम क्या लागू हुआ गरीबों की फजीहत हो गई है। हर दिन दुकानदार नये-नये नियम बताकर पात्र हितग्राहियों को भी राशन नहीं बाँट रहे हैं। दुकानदार कभी नेटवर्क न होने का बहाना बनाते हैं तो कभी राशन का आवंटन न मिलने की बात कहकर हितग्राही को राशन नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि वे पिछले 3 महीने से परेशान हो रहे हैं। कभी उन्हें कलेक्ट्रेट भेज दिया जाता है तो कभी नगर निगम के जोन कार्यालय के चक्कर कटवाये जा रहे हैं, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। हालाँकि यह भी कहा जा रहा है कि जब से राशन बाँटने का काम ऑनलाइन हुआ तभी से इस तरह की दिक्कतें हो रही हैं। वन नेशन वन राशन कार्ड का उद््देश्य यह था कि गरीब देश में कहीं से भी राशन ले सकेगा, पर यहाँ तो उल्टा काम हो रहा है जो पात्र हैं उन्हें राशन नहीं मिल रहा है वह भी उन्हीं गाँव व क्षेत्र में। जिले में पनागर, बरगी, गढ़ा, घमापुर सहित कई ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ हितग्राही सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं और उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है।
Created On :   2 Nov 2020 6:03 PM IST