- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रदेश के 110 सिविल हॉस्पिटल में...
प्रदेश के 110 सिविल हॉस्पिटल में एल्गिन सबसे श्रेष्ठ- राज्यपाल ने शील्ड सौंपकर किया पुरस्कृत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर का रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय (एल्गिन) प्रदेश के सभी 110 सिविल अस्पतालों में सबसे अच्छा है। यह दूसरे अस्पतालों की तुलना में उन्नयन, स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, जैव अपशिष्ट प्रबंधन, सहायक सेवाओं और सफाई उन्नयन के मामले में सबसे आगे है। केंद्र सरकार के कायाकल्प अभियान के तहत इसे लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ का तमगा मिला है। चिकित्सा उन्नयन, स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण तथा जैव अपशिष्ट नियंत्रण के लिए 100-100 तथा सहायक सेवाओं तथा सफाई उन्नयन के लिए 50-50 अंक निर्धारित हैं। इस अभियान के तहत एम्स, जिला व सिविल अस्पताल, सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणियां बनाई गईं हैं।इस उपलब्धि के लिए राज्यपाल श्रीमती अनंदी बेन पटेल ने अस्पताल को पुरस्कृत किया। विधान सभा के मानसरोवर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. नीता साहू, आरएमओ डॉ. संजय मिश्रा को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य गौरी सिंह, स्वास्थ्य आयुक्त पल्लवी जैन गोविल, यूनीसेफ के क्षेत्रीय प्रमुख स्वामीनाथन, एनएचएम के एमडी विश्वनाथन, क्षेत्रीय संचालक जबलपुर डॉ. रंजना गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. एमएम अग्रवाल उपस्थित थे।
80.2 प्रतिशत अंक मिले
एल्गिन अस्पताल को अलग-अलग तय मापदंडों में कुल 500 अंकों में 80.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
हर चीज का अंक निर्धारित
केंद्र के इस अभियान में श्रेष्ठ अस्पताल के चयन के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। इनमें चिकित्सा उन्नयन, स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण तथा जैव अपशिष्ट नियंत्रण के लिए 100-100 तथा सहायक सेवाओं तथा सफाई उन्नयन के लिए 50-50 अंक निर्धारित हैं। इस अभियान के तहत एम्स, जिला व सिविल अस्पताल, सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणियां बनाई गईं हैं। अस्पतालों का निरीक्षण तीन चरणों में होता है।विधान सभा के मानसरोवर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. नीता साहू, आरएमओ डॉ. संजय
मिश्रा को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया।
Created On :   9 April 2018 1:15 PM IST