- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शर्मनाक : बेटी से दरिंदगी - आारेपी...
शर्मनाक : बेटी से दरिंदगी - आारेपी दुराचारी पिता फरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां शहपुरा थानातंर्गत 45 साल के पिता ने अपनी ही 12 साल की बेटी के साथ शर्मसार कर देने वाली हरकत की। उसने अपने ही बेटी के साथ दुराचार का प्रयास किया। बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी आरोपी भी बगल में आकर सो गया और घटना को अंजाम दिया। बेटी की चीख सुनकर मां जाग गई और अपने पति की हरकत देखकर सन्न रह गई । वह कुछ कर पाती, उससे पहले आरोपी घर से भाग गया। शहपुरा पुलिस ने मामले में बलात्कार व पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर जांच में लिया है।
आरोपी करता है मजदूरी
जानकारी के अनुसार आरोपी और उसकी पत्नी मजदूरी करते हैं। उनकी तीन बेटियां हैं। बड़ी 17 वर्ष की, तो मझली 15 साल की है। वहीं, आठवीं में पढऩे वाली पीडि़त 12 साल की है। शहपुरा पुलिस को शिकायत में पीडि़त ने बताया कि वह मां के साथ सो रही थी, उसने उसके साथ रेप का प्रयास किया। चीख सुनकर बगल में सो रही उसकी मां भी जाग गई। बेटी की हालत और पति को देख पत्नी सन्न रह गई, तभी आरोपी भाग निकला।
रात में ही बेटी को लेकर पहुंची थाने
पत्नी अपने पति का धिनौना चेहरा देख सदमें में आ गई, वह रात में ही बेटी को लेकर शहपुरा थाने पहुंचीऔर आरोपी पिता के खिलाफ लिखित शिकायत की। पुलिस ने मामले में धारा 376, 376(1), 376(2) च, 376 (3), 376 ए, बी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Created On :   8 Dec 2020 2:23 PM IST