आपातकालीन परिस्थिति में स्कूलों को छुट्टी देने का अधिकार जिलाधिकारी को दिया गया

Emergency school holiday rights to district magistrate
आपातकालीन परिस्थिति में स्कूलों को छुट्टी देने का अधिकार जिलाधिकारी को दिया गया
आपातकालीन परिस्थिति में स्कूलों को छुट्टी देने का अधिकार जिलाधिकारी को दिया गया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में आपातकालीन परिस्थिति में स्कूलों को छुट्टी देने का अधिकार अब जिलाधिकारी के पास होगा। शुक्रवार को राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने यह जानकारी दी। सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में परिपत्र भी जारी किया है। इसके मुताबिक आपदा के पूर्व सूचना, मौसम विभाग के अनुमान और स्थानीय परिस्थिति की समीक्षा करके पूरे जिले अथवा जिले के निश्चित स्थानीय क्षेत्र के स्कूलों को छुट्टी की घोषणा करने का अधिकार संबंधित जिले के जिलाधिकारी को दिया गया है। जिलाधिकारी के माध्यम से स्कूलों को छुट्टी घोषित की जाएगी। यदि उस दिन स्कूल में परीक्षा शुरू रही तो स्कूल स्तर पर परीक्षा का पुनर्नियोजन करके दोबारा परीक्षा लेने का अधिकार संबंधित स्कूल के मुख्याध्यापकों के पास होगा। जबकि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल व महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के माध्यम से ली जा रही परीक्षा शुरू होने पर जिलाधिकारी को ही छुट्टी देने का अधिकार होगा। इसके बाद पुनर्परीक्षा लेने का अधिकार  

राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल व राज्य परीक्षा परिषद को होगा। सरकार के अनुसार राज्य में जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में कई बार लगातार बारिश होने के कारण जलजमाव और बरसात के पानी के कारण जनजीवन प्रभावित होता है। कई जगहों पर बांध का पानी छोड़ने से नदी के प्रवाह के पानी का स्तर बढ़ जाता है। अतिवृष्टि, बाढ़ जैसी स्थिति के कारण स्कूलों में जाने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को विकट स्थिति का सामाना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों के साथ दुर्घटनाएं भी होती हैं। इसलिए स्कूलों को छुट्टी देने का अधिकार जिलाधिकारियों को देने का फैसला किया गया है। इसी बीच शेलार ने बताया कि 26 और 27 जुलाई के दौरान बदलापुर और कर्जत इलाके में लगतार बारिश होने के कारण परीक्षा नहीं दे सकने वाले विद्यार्थियों को दो दिनों में दोबारा परीक्षा लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   2 Aug 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story