काम पर आने से मना करने पर कर्मचारी को पीटा 

Employee beaten for refusing to come to work
काम पर आने से मना करने पर कर्मचारी को पीटा 
काम पर आने से मना करने पर कर्मचारी को पीटा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  हनुमानताल थानांतर्गत मदार छल्ला में काम पर आने से मना करने पर दुकान मालिक ने कर्मचारी की बुरी तरह िपटाई कर दी। बड़ा मदार छल्ला निवासी गुलाम वारिश उम्र 23 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलमान के यहाँ वेल्डिंग का काम करता था। उसने आगे काम करने से मना कर दिया था, इसी  बात को लेकर रविवार दोपहर लगभग 2 बजे सलमान का भाई अरबाज उसके घर के बाहर आकर  गाली-गलौज करने लगा। उसने गाली देने से मना किया तो किसी नुकीली चीज से  हमला कर उसके सीने में चोट पहुँचाते हुये जान से मारने की धमकी देकर भाग  गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है । 
मंदिर परिसर में सोने पर बका मारा 
 ओमती थानांतर्गत नगर निगम परिसर स्थित मंदिर में सोने को लेकर शनिवार रात दो पक्ष भिड़ गए। इसमें एक पक्ष बुरी तरह से घायल हो गया। दुर्गा कॉलोनी, घमापुर निवासी  गोपाल तिवारी उम्र 42 वर्ष ने पुलिस को बताया िक वह बस स्टैण्ड में पोहा-जलेबी की दुकान में काम करता है। शनिवार को साथी गुल्लू ठाकुर के  साथ नगर निगम परिसर स्थित शिव मंदिर के बाहर सो रहा था, तभी रात करीब 2:30  बजे लल्लू कोल एवं विकास कोल आए और दोनों को उठाकर गाली-गलौज  करते हुये बोले कि यहाँ से उठो हम लोगों को सोना है, उसने कहा कि कहीं और  जाकर सो जाओ तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। लल्लू कोल ने बका से  हमला कर उसके सिर में चोट पहुँचा दी और विकास कोल ने जमीन पर पटक दिया। वह रात में वहीं पड़ा रहा, सुबह होटल मालिक हीरा बर्मन उसे  इलाज हेतु लेकर आया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।  

Created On :   17 Feb 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story