- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कर्मचारी ने होटल मालिक पर पेट्रोल...
कर्मचारी ने होटल मालिक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर नगर के देवीजी क्षेत्र में एक कर्मचारी ने होटल मालिक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पीडि़त को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वार्ड क्रमांक-1 अरकंडी निवासी हितेन्द्र सेन पुत्र स्वर्गीय बलराम सेन 39 वर्ष का होटल मंदिर क्षेत्र में संचालित है जहां टिंकू सेन, रावेन्द्र दाहिया और सचिन दाहिया नामक कर्मचारी काम करते हैं। रात को तीनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा, तब मालिक ने उन्हें फटकार लगाते हुए विवाद खत्म करा दिया था। इसके बाद काम खत्म कर हितेन्द्र होटल में ही बिस्तर लगाकर सो गया, जबकि रावेन्द्र व सचिन अंदर की तरफ लेट गए। सुबह 4 बजे आरोपी टिंकू बोतल में पेट्रोल लेकर आया और नीचे सो रहे मालिक को रावेन्द्र समझकर पेट्रोल छिड़कते हुए आग लगा दिया। आग लगते ही हितेन्द्र लपटों से घिरकर चीख-पुकार मचाने लगा, उसकी आवाज सुनकर दोनों कर्मचारी दौड़कर आए और किसी तरह आग बुझाते हुए मालिक के बड़े भाई जितेन्द्र प्रसाद सेन को सूचित कर दिया। उधर आरोपी मौके से भाग निकला। फौरन ही घायल को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। पीडि़त के बयान और उसके बड़े भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 435 के तहत कायमी की गई। बताया गया है कि टिंकू के खिलाफ पूर्व से भी कुछ अपराध दर्ज हैं।
Created On :   5 Jan 2020 7:23 PM IST