ट्रांसफर आर्डर आने के बावजूद कुर्सी नहीं छोड़ रहे कर्मचारी

Employees are not leaving the post despite the transfer order
ट्रांसफर आर्डर आने के बावजूद कुर्सी नहीं छोड़ रहे कर्मचारी
ट्रांसफर आर्डर आने के बावजूद कुर्सी नहीं छोड़ रहे कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में करीब 15 दिनों पूर्व 4 कर्मचारियों को एक विभाग से दूसरे विभाग में ट्रांसफर किया गया। प्रभारी कुलसचिव डॉ. नीरज खटी ने वर्षों से अपनी कुर्सी पर जमे इन कर्मचारियों को नई जिम्मेदारियां दीं और तुरंत नई जगह पर काम संभालने के आदेश जारी किए। लेकिन 2 कर्मचारियों ने करीब 15 दिन के बाद भी अपनी जगह नहीं छोड़ी है। विवि ने सतीश मुरमारे को गोपनीय विभाग से व्यावसायिक परीक्षा विभाग में ट्रांसफर किया। इसी तरह पूर्व परीक्षाओं की जिम्मेदारी संभालने वाले सहायक कुलसचिव नवीन मुंगले को गोपनीय विभाग भेजा गया। दोनों ने नई जगह जाने से साफ इनकार कर दिया है। नतीजतन ये दोनों अपनी पहली जिम्मेदारियों पर ही टिके हैं। इधर कुलसचिव ने पीएचडी सेल के बिंदुप्रसाद शुक्ला को सामान्य परीक्षा विभाग और सामान्य परीक्षा विभाग के मोतीराम तड़स को पीएचडी सेल भेज दिया, दोनों ने अपनी नई जिम्मेदरियां संभाल ली हैं।

शीतकालीन परीक्षा का बना रहे बहाना 

परीक्षा विभाग में बीते दिनों मूल्यांकनकर्ताओं को देने के लिए रखे गए 1 लाख रुपए गायब हो गए थे। जांच में यह भी निकल कर आया था कि संबंधित कर्मचारी यह रकम उड़ा ले गया था। इसी तरह बाहर से आए मूल्यांकनकर्ताओं को गलत चेक देकर उनका मानदेय भी डकारने के मामले सामने आए थे। परीक्षा भवन में एक ही टेबल पर वर्षों से जमे कर्मचारियों के ट्रांसफर की चर्चाएं गर्म हो गई थीं। अंतत: ट्रांसफर ऑर्डर निकला, लेकिन उसे न मानने के कर्मचारियों के रवैए से फिर विवि की पारदर्शी प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले ने स्पष्टीकरण दिया कि विवि की शीतकालीन परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में अब कर्मचारियों को एक से दूसरे विभाग में शिफ्ट किया, तो कामकाज में परेशानी खड़ी हो जाएगी। इसलिए परीक्षा विभाग ने विवि प्रशासन को पत्र लिखकर इन दोनों कर्मचारियों के ट्रांसफर को 31 नवंबर तक रोकने की प्रार्थना की है।

Created On :   4 Oct 2019 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story