- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बिजली की मांग को लेकर तीन घंटे तक...
बिजली की मांग को लेकर तीन घंटे तक बंधक बने कर्मचारी

डिजिटल डेस्क सिवनी। जिले में इन दिनों रबी की फसलों की बोवनी का काम तेजी से जारी है। फसलों की बोवनी और अगली फसल की तैयारियों के लिए किसानों को पानी की आवश्यकता है। किसान अपने साधनों के आधार पर सिंचाई करने में जुट गए हैं जिसमें इन दिनों बिजली की आवाजाही और लो वोल्टेज जैसी समस्याएं सामने आ रही है। बुधवार को छपारा के चमारी क्षेत्र के किसानों का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने घंटो तक चमारी सब स्टेशन में घंटों तक हंगामा किया। किसानों ने तीन दिन में स्थिति सुधार न होने की स्थिति में चक्काजाम की चेतावनी दी है।
परेशान किसान पहुंचे सब स्टेशन
रवि की फसल की तैयारी में जुटा किसान इन दिनों छपारा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर परेशान है। बुधवार को चमारी विद्युत सब स्टेशन में सैकड़ों की संख्या में सब स्टेशन में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना है कि उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त वोल्टेज वाली बिजली नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं जो 10 घंटे सिंचाई के लिए बिजली दी जा रही है वह कई बार ट्रिप होती है। तीन फेस वाली बिजली रात दो बजे दी जाती है जिससे भी दिक्कत हो रही है। किसानों ने हंगामा करते हुए सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता को विद्युत सब स्टेशन में घंटों बैठाए रखा। किसान वरिष्ठ अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। किसानों की मांग है कि क्षेत्र में बड़े ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर मांग की गई थी लेकिन अब तक वह पूरी नहीं हुई है। फाउंडेशन तैयार कर छोड़ दिया गया। आज भी बिजली की समस्या से किसान जूझ रहे हैं।
अधिकारियों ने दिया तीन दिन का आश्वासन
किसानों के लगातार जारी हंगामे की खबर जब आला अधिकारियों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और सप्ताह-दस दिन में व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया। किसानों ने तीन दिन का समय वितरण कंपनी को दिया है और मांग पूरी न होने की दशा में चक्काजाम की चेतावनी भी दी है।
क्या कहते हैं किसान
सिंचाई के लिए खेत में पर्याप्त वोल्टेज वाली बिजली नहीं मिल रही है। किसानों ने खेतों में बुवाई कर दी है। बीज अंकुरित भी नहीं हो पा रहा है। बार-बार बिजली टिपिंग हो रही है। पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल रहा है।
देवल सिंह पटेल, किसान
हमने 15 दिन पहले बुवाई कर दी है। बीज उग ही नहीं पाया है। अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा लेकिन अब तक नहीं लगाया गया है। क्षेत्र के किसान लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं।
- धीरसिंह भलावी किसान
लो वोल्टेज इतना है कि मोटर बार-बार बंद होती है। ऐसे में हम किसान क्या करें। क्षेत्र में सारे कृषि पर आधारित हैं। कृषि बिजली पर आधारित है। रात को दो बजे तीन फेस बिजली दी जाती है वह भी कई बार बंद होती है।
प्रभात सिंह ठाकुर, किसान
इनका कहना है
चमारी खुर्द के सब स्टेशन में 8 एमजीए की क्षमता वाला बड़ा ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाया जाएगा, अन्य शिकायतों को लेकर भी जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
पल्लव स्वर्णकार एई विविकं छपारा
Created On :   1 Dec 2021 10:45 PM IST