मालिक की कोरोना से हुई मौत तो खाते से पैसे निकालने में लग गए कर्मचारी

Employees started withdrawing money from account after owner died with corona
मालिक की कोरोना से हुई मौत तो खाते से पैसे निकालने में लग गए कर्मचारी
मालिक की कोरोना से हुई मौत तो खाते से पैसे निकालने में लग गए कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कंपनी के 81 वर्षीय मालिक की कोरोना संक्रमण के चलते मौत के बाद उनके बैंक खाते से करोड़ों रुपए निकलने की  कोशिश कर रहे कर्मचारी और उसके तीन साथियों को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। ठगी के लिए आरोपियों ने मृतक का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उनके मोबाईल नंबर का दूसरा सिम कार्ड हासिल कर लिया था। आरोपी ने कंपनी के ऑफिस से अपने मालिक के बैंक खातों की जानकारी, चेक और दूसरे दस्तावेज चुराए थे। आरोपी सिम कार्ड के सहारे गूगल पर और फोन पे जैसे ऐप का इस्तेमाल कर मृतक के खाते से करोड़ों रुपए दूसरे बैंक खातों में भेजने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के मंसूबे नाकाम कर दिए। गिरफ्तार मुख्य आरोपी का नाम शफीक शेख है। मामले में अर्शद सैयद, स्वप्निल ओगलेकर, प्रितेश मांडलिया नाम के उसके साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रभाव प्रॉपर्टीज लिमिटेड जैसी कंपनियों के मालिक की 15 जून को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। उनकी पत्नी की भी तबीयत खराब है और वे बिस्तर पर हैं जबकि दंपति के बच्चे अमेरिका में हैं। इसे देखते हुए कंपनी में 15 सालों से काम करने वाले शेख की नीयत खराब हो गई।  

शेख ने कंपनी ऑफिस से अपने मालिक का आधार कार्ड चुराया और उसमें अपनी तस्वीर लगाकर एक फर्जी आधार कार्ड तैयार कर लिया। इस आधार कार्ड के सहारे उसने मोबाइल कंपनी से  बैंक खातों से जुड़े नंबर के दूसरे सिमकार्ड हासिल कर लिए। वहीं कंपनी के एक और कर्मचारी ने दस्तावेज गायब पाए तो उसने मामले की शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में की। सीनियर इंस्पेक्टर चिमाजी आढाव की अगुवाई में अपराध शाखा ने मामले की समानांतर छानबीन शुरू की और सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील माने को मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को दहिसर के झोपड़पट्टी इलाके में छापा मारकर दबोच लिया गया। आढाव ने बताया कि आरोपियों ने मृतक के खाते से करोड़ों रुपए निकालने की पूरी तैयारी कर रखी थी उन्होंने लेनदेन के लिए विदेशी सर्वर का इस्तेमाल करने की भी साजिश रची थी। जिससे पुलिस को सुराग ना मिले लेकिन वारदात अंजाम देने से पहले ही उन्हें दबोच लिया गया

 

Created On :   27 July 2020 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story