- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फुटपाथ को पैदल चलने के लिए खाली...
फुटपाथ को पैदल चलने के लिए खाली कराएँ - निगमायुक्त ने किया बड़ा पत्थर से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तक निरीक्षण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । फुटपाथ पर किसी प्रकार का अवैध निर्माण स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसे पैदल चलने के लिए खाली किया जाए। उक्त निर्देश गुरुवार को निगमायुक्त संदीप जीआर ने रांझी के बड़ा पत्थर से लेकर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तक की सड़क के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने क्षेत्र के विकास, नागरिकों की समस्याओं तथा सड़क की वर्तमान स्थिति एवं इसके निर्माण की संभावनाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए जलभराव स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों तथा व्यापारियों से भी चर्चा करते हुए सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर दुकान लगाकर व्यवस्था को अवरुद्ध न करने की समझाइश दी। निगमायुक्त ने बताया कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं एवं जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा में नगर निगम प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य किया जाता रहेगा। निगमायुक्त ने मोहनिया और उसके आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, संभागीय अधिकारी उमेश टोपरे, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आनंद राव आदि उपस्थित थे।
Created On :   21 May 2021 3:33 PM IST