- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हैदराबाद जाएँगे नकली रेमडेसिविर के...
हैदराबाद जाएँगे नकली रेमडेसिविर के खाली वॉयल - सिटी हॉस्पिटल में मरीजों को लगाए गए इंजेक्शन की जाँच करेगी कंपनी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को लगाए गए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शनों के खाली वॉयल जाँच के लिए हैदराबाद भेजे जाएँगे। कंपनी द्वारा की जाने वाली इस पड़ताल के बाद सामने आने वाली रिपोर्ट से एसआईटी को आगे की जाँच करने में िवशेष मदद मिल सकेगी। जानकारों की मानें तो इस मामले में देवेश, जसमीत और सोनिया खत्री शुक्ला की निशानदेही पर जब्त किए गए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शनों के खाली वॉयल को जाँच के लिए हैदराबाद स्थित माइलोन कंपनी भेजा जाना है। इस मामले में एसआईटी ने कंपनी को एक पत्र भी लिखा था। जिसके बाद कंपनी ने पत्र में से एक बिन्दु के जवाब में यह बता दिया था कि जिस बैच नंबर के इंजेक्शनों का उपयोग सिटी हॉस्पिटल में किया गया, उस नंबर के असली रेमडेसिविर इंजेक्शन जबलपुर नहीं भेजे गए हैं। अब पुलिस इन वॉयलों को जाँच के लिए स्वयं हैदराबाद पहुँचाएगी।
एसआईटी ने आरोपियों के जब्त किए थे मोबाइल - यह बात भी सामने आई है कि एसआईटी ने आरोपियों के आधा दर्जन मोबाइल जब्त कर उन्हें जाँच के लिए भोपाल स्थित साइबर सेल भेजा था। सूत्रों की मानें तो चार से पाँच दिनों में साइबर सेल भोपाल द्वारा सभी मोबाइल फोन्स की जाँच पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद जाँच रिपोर्ट भोपाल स्टेट साइबर सेल द्वारा एसआईटी को भेजी जाएगी और तब मोबाइल से जुड़े कई और राज एसआईटी के सामने खुलकर आ जाएँगे। यह भी बताया जा रहा है िक एसआईटी सपन और सुनील को जल्द से जल्द पुलिस रिमांड पर लाना चाहती है।
Created On :   12 Jun 2021 5:40 PM IST