पुलिस और इनामी डकैत बबली गैंग के बीच मुठभेड़ जारी, SO जेपी सिंह शहीद

Encounter between Police and babli gang in satna district, A SO martyr
पुलिस और इनामी डकैत बबली गैंग के बीच मुठभेड़ जारी, SO जेपी सिंह शहीद
पुलिस और इनामी डकैत बबली गैंग के बीच मुठभेड़ जारी, SO जेपी सिंह शहीद

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले में निहिचिरैया के पास पुलिस और बबली गैंग के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में रैपुरा एसओ की जान चली गई। SO जेपी सिंह के सीने में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं गैंग का लीडर बबली भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जबकि बबली के राइट हैंड लवलेश के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने बबली गैंग को चारों तरफ से घर रखा है।

ये एक जॉइंट ऑपरेशन है, जिसमें यूपी पुलिस, पीएसी और एसटीएफ के सैकड़ों जवान शामिल हैं। पुलिस की यह मुठभेड़ कर्वी जिले के मानिकपुर थाना इलाके निहि चिरैया के जंगल में 5 लाख 30 हजार के इनामी डकैत बबली कोल गिरोह से जारी है। लवलेश के मारे जाने की खबर है, जबकि गैंग लीडर बबली समेत 3 डकैतों के घायल होने की खबर भी है। सतना-रीवा पुलिस ने मानिकपुर -मारकुंडी से लगती सीमा को सील किया। चौकसी बढ़ा दी गई है। मुठभेड़ से बचकर डकैत बार्डर पार करने की कोशिश कर सकते हैं।

Created On :   24 Aug 2017 12:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story