घमापुर-रांझी सड़क की बाधा बने अतिक्रमण हटेंगे, नोटिस जारी

Encroachment which became a hindrance to Ghamapur-Ranjhi road will be removed, notice issued
घमापुर-रांझी सड़क की बाधा बने अतिक्रमण हटेंगे, नोटिस जारी
घमापुर-रांझी सड़क की बाधा बने अतिक्रमण हटेंगे, नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । घमापुर-रांझी सड़क के करीब 4 सौ मीटर के हिस्से पर अतिक्रमणों के कारण कार्य शुरू ही नहीं हो पाया था जिससे 24 करोड़ की यह निर्माणाधीन सड़क विवादों में आ गई थी। अब जाकर निर्माण की बाधा दूर करने की शुरुआत की गई है और सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। निगमायुक्त ने निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से चर्चा कर साफ कहा कि वे सड़क की जद में आने वाले निर्माण खुद ही हटा लें तो बेहतर होगा क्योंकि यह सड़क हजारों लोगों को राहत देने वाली होगी। उल्लेखनीय है कि भास्कर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। 
अमरकंटक राजमार्ग का हिस्सा घमापुर-रांझी फोरलेन का निर्माण करीब 3 सालों से हो रहा है। सड़क जिस जगह से शुरू होती है यानी घमापुर चौक से आगे की ओर तो सड़क का कार्य अभी शुरू ही नहीं हो पाया था क्योंकि यहाँ सड़क के लिए पर्याप्त चौड़ाई नहीं मिल पाई थी। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने जहाँ जगह मिली वहाँ काम शुरू कराया और इस प्रकार रांझी से गोकलपुर तक की सड़क लगभग बन चुकी है। घमापुर से करीब 4 सौ मीटर आगे से चुंगी चौकी तक भी सड़क का अधिकांश हिस्सा बन चुका है।  सतपुला से व्हीकल मोड़ तक की सड़क का भी  अभी टेंडर नहीं हुआ है। निगमायुक्त  संदीप जीआर ने सोमवार को  अधिकारियों की टीम के साथ सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया और निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  निर्माण में बाधक भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर अवरोधों को हटाया जाए और सड़क का निर्माण 80 फीट चौड़ाई में ही हो। निगमायुक्त  के निर्देश मिलते ही स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए हैं, साथ ही ठेकेदार को भी नोटिस जारी कर कार्यों में तेजी लाने कहा गया है। निरीक्षण के अवसर पर कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, आरके गुप्ता आदि उपस्थित थे। 

Created On :   29 Jun 2021 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story