- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Engine ran into the station carelessly in coupling, 6 wheels derailed
दैनिक भास्कर हिंदी: कपलिंग में लापरवाही से स्टेशन में भागा इंजन,पटरी से उतरे 6 चके

डिजिटल डेस्क सतना। स्टेशन की आरएनडी-2 यार्ड लाइन में खड़ा एक डीजल इंजन सोमवार की सुबह कपलिंग में लापरवाही के कारण जबलपुर की ओर लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भाग खड़ा हुआ। बताया गया है कि ट्रैक पर ढाल होने के कारण इंजन ने गति पकड़ी और मेन लाइन से पहले लगे स्विच डिरेल प्वांइट पर आकर बेपटरी हो गया। इंजन के 6 चके ट्रैक से उतर कर नीचे गिर गए। रेल सूत्रों ने बताया कि इससे पहले सुबह साढ़े बजे इस डीजल इंजन की कपलिंग कराई गई थी। डीरेल के शिकार इंजन को आरएनडी लाइन से मेन लाइन पर ले जाना था।
3 सदस्यीय टीम करेगी जांच
रेल प्रशासन ने इंजन के 6 चके पटरी से उतरने की घटना पर जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। जांच दल में रेल यातायात टीआई पीके अवस्थी, पीडब्ल्यूआई एलपी रैकवार एवं एक अन्य सीएलआई को शामिल किया गया है। जांच दल डीरेल के कारणों की जांच कर अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगा। इससे पहले इंजन के 6 चके पटरी से उतरने की घटना पर एआरटी स्टाफ को मौके पर भेजा गया लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद अंतत: इंजन पटरी पर आया।
ढाल पर खड़ा था इंजन
रेल सूत्रों ने बताया कि एक तो यार्ड लाइन में जिस जगह पर इंजन को खड़ा किया गया था वो जगह ढलान पर है। उस पर इंजन में न तो हैंड ब्रैक लगा था और न ही एहतियात के तौर पर चके में गुटके फंसाए गए थे। इतना ही नहीं एक इंजन को दूसरे इंजन से जोडऩे के लिए कपलिंग भी ठीक से नहीं की गई थी। बताया गया है कि जैसे ही एक इंजन को शंटर पुष्पेन्द्र तिवारी ने आगे बढ़ाया धक्का खाते ही ढाल में खड़ा इंजन पीछे की ओर दौड़ पड़ा। शंटर जब तक सच समझ पाता तब तक इंजन स्विच डिरेल प्वांइट पर 6 चकों के साथ नीचे उतर चुका था।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना - पुलिस की डकैतों से मुठभेड़ ,50 हजार के इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात से आए सीधी के श्रमिक की सतना से मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना में कोरोना - 60 दिन का वर्किंग प्लान , 2 माह में सामने आ सकते हैं कोरोना के 1100 मामले!
दैनिक भास्कर हिंदी: एक हजार किलोमीटर पैदल चलने के बाद सतना में प्रसूता को मिली जननी एक्सप्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: अपहरण के आरापी की तलाश में सतना पहुंची भोपाल की क्राइम ब्रांच