प्रेेमिका की मौत से व्यथित इंजीनियर ने फाँसी लगाई

Engineer hanged by Premikas death
प्रेेमिका की मौत से व्यथित इंजीनियर ने फाँसी लगाई
प्रेेमिका की मौत से व्यथित इंजीनियर ने फाँसी लगाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में भेड़ाघाट चौराहे के पास एक किराए के मकान में रहने वाले सॉफ्ट वेयर इंजीनियर ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिछली शाम से वह मकान के अंदर था और दरवाजा बंद देखकर लोगों को आशंका हुई तब लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर झूलता हुआ नजर आया। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि मृतक जिस लड़की से प्यार करता था उसकी सड़क हादसे में मौत हो गयी थी इसी से व्यथित होकर उसने आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार न्यू शास्त्री नगर निवासी पवन नुनिया उम्र 20 वर्ष ने थाने में सूचना देकर बताया कि भेड़ाघाट चौराहे पर उसका मकान है। मकान में यशवंत पटेल उम्र 24 वर्ष जो कि भेड़ाघाट नानी कटंगी का रहने वाला है  पिछले डेढ़ वर्ष से उसके मकान में  किराए से रह रहा था। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और घर से ही काम करता था। वह 5 जनवरी की शाम अंतिम बार घर के बाहर देखा गया था और उसके बाद दरवाजा बंद कर अंदर चला गया था जिसका दरवाजा दो दिनों से नहीं खुला था। सुबह लोगों को संदेह हुआ और दरवाजा तोड़कर देखा गया तो यशवंत कमरे में लगे पंखे में गमछे का फंदा बनाकर झूल रहा था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जाँच करते हुए परिजनों को सूचना दी। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि मृतक किसी लड़की से प्यार करता था और वह सड़क हादसे में घायल हो गयी थी जिसकी मौत की खबर सुनने के बाद यशवंत ने आत्मघाती कदम उठाया है। यशवंत के परिवार में शोक की लहर छाई हुई है।
मोबाइल से खुलेगा राज 
 सूत्रों के अनुसार इंजी. द्वारा फाँसी लगाए जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसके कमरे की जाँच की लेकिन वहाँ ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे कारणों का खुलासा हो सके। कमरे से मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है जिससे घटना के कारणों का खुलासा होने की संभावना है। पी-4
इनका कहना है
सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में कारणों का पता लगाने के लिए जाँच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या की वजह ज्ञात हो सकेगी। 
 श्रीमती रीना पांडे, टीआई 
 

Created On :   8 Jan 2020 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story