इंजीनियर पति दहेज में माँग रहा था 25 लाख

Engineer husband was asking for 25 lakhs in dowry
इंजीनियर पति दहेज में माँग रहा था 25 लाख
प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट इंजीनियर पति दहेज में माँग रहा था 25 लाख



डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला ने थाने पहुँचकर दहेज लोभी पति व ससुराल वालों के खिलाफ प्रताडऩा की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता का कहना था कि उसका पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो कि दहेज में 25 लाख व कार की माँग कर प्रताडि़त करता है और उसे घर से निकाल दिया है। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली वैशाली बुन्देलखंडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह वर्ष 2017 में महाराष्ट्र जलगाँव निवासी हरसल बुन्देलखंडी से हुआ था जो कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। शादी के बाद कम दहेज मिलने का ताना देकर पति व ससुराल वाले प्रताडि़त करने लगे। पीडि़त महिला द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि उसका पति प्रताडि़त करने की नीयत से उसके साथ अप्राकृतिक कृ़त्य करता था। ससुराल वाले मायके से 25 लाख व कार लाने की डिमांड कर रहे थे। डिमांड पूरी न होने पर उसे घर से निकाल दिया था उसके बाद वह मायके में रह रही है और रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुँची। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरेापी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   29 Aug 2021 12:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story