- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छोटा हाथी में ढुल रही थी अंग्रेजी...
छोटा हाथी में ढुल रही थी अंग्रेजी शराब, पुलिस ने की जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध शराब बनाने और परिवहन करने वाले इस समय फिर सक्रिय हो गये हैं। अवैध शराब के परिवहन की सूचना पर आबकारी टीम ने घेराबंदी की और निगरी के पास छोटा हाथी वाहन का पीछा कर पकड़ा तो उसमें 8 लाख कीमत की 130 पेटी से ज्यादा विदेशी शराब पकड़ी गई। टीम ने वाहन और शराब को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिवनी-जबलपुर मार्ग पर टीम को तैनात किया गया। इस दौरान एक वाहन छोटा हाथी क्रमांक एमपी 20 जीबी 2308 का चालक ने टीम को देखते ही वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। टीम ने वाहन का पीछा किया तो निगरी के पास ग्राम रेंगाझोरी जाने वाले मार्ग पर चालक वाहन खड़ा करके अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 130 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की कुल 1170 बल्क लीटर जब्त हुई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये तथा वाहन की अनुमानित कीमत 7.50 लाख रुपये आँकी गई है। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव एवं आबकारी मुख्य आरक्षक नरेन्द्र उईके तथा आबकारी आरक्षक अनुराग शर्मा व राकेश जादौन आदि उपस्थित रहे।
Created On :   1 Aug 2021 11:02 PM IST