मांटेसरी स्कूल में होगी अंग्रेजी माध्यम की भी पढ़ाई, बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम 

English medium will also be taught in Montessori School, smart class rooms will be made
मांटेसरी स्कूल में होगी अंग्रेजी माध्यम की भी पढ़ाई, बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम 
मांटेसरी स्कूल में होगी अंग्रेजी माध्यम की भी पढ़ाई, बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मांटेसरी स्कूल में अब हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम की भी पढ़ाई होगी। कक्षाओं को प्रोजेक्टर, लैप टॉप के माध्यम से स्मार्ट क्लास रूम के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा संस्थान में  शिक्षकों की पदस्थापना एवं अन्य व्यवस्थाएँ किए जाने की बात आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने यहाँ निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने नई शिक्षा नीति में संस्थान का महत्वपूर्ण स्थान बताया। 
 संस्थान  द्वारा संचालित द्विवर्षीय डीपीएसई प्रशिक्षण कार्यक्रम, पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षाओं की शिक्षण पद्धति के संंबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई। आयुक्त ने संस्थान के अकादमिक एवं अधोसंरचना में वृद्धि को आवश्यक बताया। इसके अंतर्गत ईसीसीई शिक्षण प्रशिक्षण हेतु नवीन सर्वसुविधा युक्त भवन, अतिथि भवन, कॉन्फ्रेंस हॉल, न्यूनतम 50 सीटर छात्रावास एवं चौकीदार आवास इत्यादि का प्रस्ताव तत्काल तैयार करने की बात कही गई। संस्थान की अभ्यास शाला, पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय की स्थापना, प्रवेश प्रक्रिया, आवश्यक बजट आदि का प्रस्ताव डीईओ को तैयार कर प्रेषित किया जाएगा। प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन हेतु नवाचार एवं नवीन शैक्षिक साधन सामग्रियों को विकसित करने पर जोर दिया जाना है। अभ्यास शाला पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय का सम्पूर्ण वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारी संस्थान प्रमुख को दिया जाएगा। संस्थान प्रमुख का नवीन पदनाम संचालक तथा यह पद संयुक्त संचालक स्तर का होगा। इस दौरान डीएस कुशवाहा अपर संचालक, राजेन्द्र डे काटे अपर सचिव, राजेश तिवारी संयुक्त संचालक व डीईओ घनश्याम सोनी उपस्थित रहे।
 

Created On :   29 Jan 2021 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story