रेलमंत्री वैष्णव से मिले पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे

Environment Minister Aditya Thackeray met Railway Minister Vaishnav
रेलमंत्री वैष्णव से मिले पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे
चर्चा रेलमंत्री वैष्णव से मिले पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर प्रदेश में रेल से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के मसले पर चर्चा की। रेल मंत्री से मुलाकात के बाद ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रेल मंत्री के साथ मुख्य रूप से राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किए गए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के मुद्दे पर चर्चा की, जिसे बेस्ट बसों और मेट्रो स्टेशनों के लिए पेश किया गया है। इस दौरान रेल मंत्री से आग्रह किया कि एनसीएमसी के तहत मुंबई में भी रेलवे को एकीकृत करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि इस पर रेल मंत्री ने अपनी सकारात्मकता दिखाते हुए इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। ठाकरे ने उम्मीद जताई है कि यह कार्ड जल्द ही बेस्ट बसों सहित देश की सारी मेट्रो, मुंबई रेलवे में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस अवसर पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी मौजूद थे। 
 

Created On :   26 April 2022 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story