डीएचएफएल की शिकायत पर ईओडबल्यू ने चार फर्म और निदेशकों के खिलाफ दर्ज किया मामला

EOW filed a case against four firms and directors on the complaint of DHFL
डीएचएफएल की शिकायत पर ईओडबल्यू ने चार फर्म और निदेशकों के खिलाफ दर्ज किया मामला
1057 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी डीएचएफएल की शिकायत पर ईओडबल्यू ने चार फर्म और निदेशकों के खिलाफ दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा(ईओडबल्यू) ने दीवान हाउसिंग  फाइनेंस  कार्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) की शिकायत पर चार  रियल इस्टेट फर्म व उसके नौ निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। डीएचएफएल ने आरोपियों पर कथित रुप से 1057 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी निदेशकों ने डीएचएफएल से साल 2011 से साल 2018 के बीच अपनी संपत्ति गिरवी रखकर कर्ज लिया था। लेकिन जिस उद्देश्य से कर्ज की रकम ली गई थी उस उद्देश्य के लिए रकम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। कर्ज की रकम का उपयोग दूसरे बैंक के कर्ज को चुकाने के लिए किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों ने गिरवी रखी संपत्ति को भी बेच दिया है। इसके लिए डीचएफएल की जरुरी एनओंसी भी नहीं ली गई है। जो की एक तरह से कर्ज के अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन है। ईओडबल्यू ने इस मामले में सिल्वरलैंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन,हर्ष डेवलपर, खोडिअर रियलटेक सिंडिकेशन प्राइवेट लिमिटेड,जीवदानी  मॉ रियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406,420,467, 468,471, व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पहले निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में इस प्रकरण को लेकर मामला दर्ज किया गया था। जिसे अब आगे की जांच के लिए ईओडबल्यू के पास भेजा गया है। गौरतलब है कि कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद डीएचएफएल को अब पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग ने ले लिया है।  

 

Created On :   16 April 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story