ईओडब्ल्यू ने फ्रीज कराए सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक पिता-पुत्र के 6 बैंक खाते  -  जमीनों के क्रय-विक्रय पर रोक 

EOW freezes 6 bank accounts of father and son assistant manager of cooperative society
ईओडब्ल्यू ने फ्रीज कराए सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक पिता-पुत्र के 6 बैंक खाते  -  जमीनों के क्रय-विक्रय पर रोक 
ईओडब्ल्यू ने फ्रीज कराए सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक पिता-पुत्र के 6 बैंक खाते  -  जमीनों के क्रय-विक्रय पर रोक 

डिजिटल डेस्क सतना। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रीवा के हत्थे चढ़े सेवा सहकारी समिति सितपुरा के सहायक प्रबंधक रामसजीवन मिश्रा के 7 में से 5 और उनके बेटे का एक बैंक खाता  ईओडब्ल्यू ने फ्रीज करा दिया है। ईओडब्ल्यू के एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि सहायक प्रबंधक की सभी अचल संपत्तियों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने के लिए भी उप पंजीयक को पत्र लिखा गया है। उल्लेखनीय है, 23 फरवरी को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रीवा की एक टीम ने सहायक प्रबंधक के सितपुरा स्थित घर पर दबिश देकर आय के मुकाबले पौने 2 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति चिन्हित की थी।  
 सिर्फ 2 एकाउंट में रियायत 
ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सहायक प्रबंधक रामसजीवन के कुल 7 बैंक खाते चिन्हित किए गए हैं। इनमें से एक सतना, एक नागौद और 5 सितपुरा में हैं। इन्हीं में से सहकारी बैंक सेलेरी एकाउंट और मध्यांचल बैंक में केसीसी एकाउंट है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेलेरी और केसीसी एकाउंट को फ्रीज नहीं किया गया है। सहायक प्रबंधक के अन्य बैंक खातों का पता लगाने के लिए एलडीएम को पत्र लिखा गया है। जबकि  भोपाल में संचालित उनके बेटे विपिन मिश्रा के केनरा बैंक के खाते को फ्रीज कराने के लिए बैंक प्रबंधन को मेल भेजा गया है। 
आरटीओ और नगर निगम को भी पत्र 
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के वाहनों और नगर निगम क्षेत्र में अन्य अचल संपत्तियों की तलाश के लिए ईओडब्ल्यू ने नगर निगम के कमिश्नर और जिला परिवहन अधिकारी को भी अलग-अलग पत्र लिखे हैं। बुधवार को ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा जब्त दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।


 

Created On :   25 Feb 2021 12:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story