सहारा के दफ्तरों में ईओडब्ल्यू का छापा, मचा हड़कंप

EOW raids Saharas offices, stir
सहारा के दफ्तरों में ईओडब्ल्यू का छापा, मचा हड़कंप
गोरखपुर, रांझी के अलावा कटनी में भी कार्रवाई सहारा के दफ्तरों में ईओडब्ल्यू का छापा, मचा हड़कंप


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  सहारा इंडिया द्वारा मेच्योरिटी के बावजूद निवेशकों की जमा राशि नहीं लौटाए जाने के मामले में ईओडब्ल्यू ने जाँच कड़ी कर दी है। इसी क्रम में गुरूवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने सहारा इंडिया के जबलपुर में गोरखपुर व रांझी व कटनी स्थित शाखा दफ्तरों में छापा मारा। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इनकी जाँच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार सहारा इंडिया की गोरखपुर शाखा में पैसे जमा करने वाले 12 निवेशकों ने शिकायत दी थी कि उन्होंने 19 लाख 68 हजार, रांझी में 16 निवेशकों ने 16 लाख 42 हजार रुपये कंपनी में जमा कराए थे और परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी निवेशकों का पैसा नहीं लौटाया जा रहा है। इसी तरह कटनी के 4 निवेशकों ने 2 लाख 24 हजार रुपये कंपनी द्वारा वापस नहीं किए जाने की शिकायत ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर डीएसपी मंजीत िसंह, प्रदीप जैन व एसएस धामी की टीमों ने सहारा इंडिया की तीन शाखाओं में छापे मारे और निवेशकों से जुड़े दस्तावेजों को जब्त कर जाँच में लिया गया है।

 

Created On :   16 Sept 2021 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story