- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शीघ्र चालू हो एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म...
शीघ्र चालू हो एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म पर पंखों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंद्र सरकार द्वारा रेल यात्रियों को जो सुविधाएँ दी जा रही हैं वह यात्रियों तक पहुँच रही है कि नहीं इसकी जाँच करने ही यह समिति लगातार निरीक्षण कर रही है। जबलपुर स्टेशन में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को प्लेटफॉर्म पर पंखों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उतरने के लिए शीघ्र एक एस्केलेटर लगाने भी कहा गया है। इतना ही नहीं कोरोना के दौरान बंद हुई सीनियर सिटीजन को किराए में छूट की सुविधा को पुन: चालू करने बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा। उक्त बातें रेल यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेशचंद्र रत्न ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में कहीं।
उन्होंने कहा कि समिति के निरीक्षण का उद््देश्य यात्री सुविधाओं को देखना व प्राप्त सुझावों को रेल प्रशासन एवं बोर्ड को उपलब्ध कराना है। स्टेशन में व्यवस्थाएँ काफी हद तक दुरुस्त पाई गई हैं। जो थोड़ी बहुत कमियाँ थीं उन्हें दूर करने के लिए कहा गया। रेलवे में किसी प्रकार का निजीकरण नहीं किया जा रहा है। विरोधी ताकतें इसे लेकर भ्रम की िस्थति पैदा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल द्वारा प्रतिदिन लगभग ढाई करोड़ यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा है। कोविड काल में रेलवे स्टाफ ने ऑक्सीजन, खाद्यान्न, दवाएँ एवं फल-सब्जियों का परिवहन कर सराहनीय कार्य किया है। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही इसका कितना लाभ मिल रहा है इस पर भी नजर रखी जा रही है।
उन्होंने रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन एवं सुरक्षा के लिए अपनाई जाने वाली आधुनिक कवक्ष प्रणाली की प्रशंसा करते हुए रेल मंत्री एवं रेलवे के अधिकारियों की सजगता की सराहना करते हुए इसे रेलवे का विकास का मुख्य कारण बताया। पत्रकारवार्ता में समिति सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   24 Aug 2022 10:37 PM IST