ऐसा भी गाँव जहाँ एक भी किसान को नहीं मिला योजना का लाभ 

Even a village where not a single farmer got the benefit of the scheme
ऐसा भी गाँव जहाँ एक भी किसान को नहीं मिला योजना का लाभ 
ऐसा भी गाँव जहाँ एक भी किसान को नहीं मिला योजना का लाभ 

सीएम किसान कल्याण योजना के हाल, अभी भी जिले के 47 हजार कृषकों के खातों में नहीं पहुँची राशि
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जिले के 47 हजार से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके खातों में अभी तक सीएम किसान कल्याण योजना की पहली किश्त भी नहीं पहुँची है। वहीं पनागर क्षेत्र का एक गाँव टिकारी ऐसा है, जहाँ के एक भी किसान को अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है। यहाँ के किसान अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसानों के खातों में राशि नहीं पहुँच रही है। दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर किसानों के खातों में हमारे तरफ से दो हजार रुपए की दूसरी किश्त भी डाल दी गई है। देश भर के किसानों के खातों में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की पीएम सम्मान निधि देने की योजना शुरू की गई है। यह किश्त तो किसानों के खातों में पहुँच रही है। वहीं इसी तर्ज पर प्रदेश में मुख्यमंत्री ने 4 हजार रुपए और राज्य शासन की तरफ से देने का निर्णय लिया है। अब किसानों को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की सम्मान निधि मिलेगी। जिले में योजना के पात्र किसानों की संख्या 1 लाख 30 हजार से ज्यादा है। अभी की स्थिति में सीएम किसान योजना की राशि 82327 किसानों को ही मिल पाई है, बाकी किसानों को यह भी नहीं बताया जा रहा है कि उनकी किश्त कहाँ अटकी है। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों का यह भी कहना है कि राशि भेजने का काम भोपाल से होता है, बजट रहने पर ही राशि किसानों के खातों में भेजी जाती है। 
नाम और क्षेत्र से पता चलेगा कब आई राशि
पहले किसान शिकायत करता था कि उसके खाते में राशि नहीं पहुँची है, तो यह पता नहीं चलता था कि राशि सही में पहुँची है या नहीं, लेकिन अब यह सुविधा शुरू हो गई है कि नाम व क्षेत्र से पता चल जाएगा कि राशि कब आई है। अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार और पटवारी भी अपनी लॉग-इन आईडी से देखकर बता सकेंगे कि कौन से किसान के खाते में किस तारीख में राशि पहुँची है। 
निराकरण किया जा रहा
टिकारी गाँव में कोड की समस्या थी जिसके कारण एक भी किसान के खाते में राशि नहीं पहुँची थी, अब समस्या का समाधान हो गया है। इसी तरह बाकी के किसानों के खातों में राशि पहुँच रही है। हालाँकि अब लॉग-इन आईडी में यह सुविधा भी है कि किसी भी किसान के खाते में राशि कब-कब आई है, उसका पूरा ब्यौरा आ जाता है। 
ललित ग्वालवंशी, एसएलआर
 

Created On :   5 April 2021 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story