पॉजिटिव होने के बाद भी घूम रहे थे पति-पत्नी, एफआईआर -ग्वारीघाट पुलिस ने की कार्रवाई

Even after being positive, the husband and wife were roaming, FIR-Guarighat police took action
पॉजिटिव होने के बाद भी घूम रहे थे पति-पत्नी, एफआईआर -ग्वारीघाट पुलिस ने की कार्रवाई
पॉजिटिव होने के बाद भी घूम रहे थे पति-पत्नी, एफआईआर -ग्वारीघाट पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लोग घरों में न रहकर घूम रहे हैं ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के आदेश दिये गये हैं। ऐसा ही एक मामला गोरखपुर तहसील के अंतर्गत आया। जिसमें घर से बाहर घूमते मिले कोरोना पॉजिटिव पति-पत्नी के विरुद्ध ग्वारीघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव के मुताबिक दोनों कोरोना पॉजिटिव नितिन रजक एवं सपना रजक बिग बाजार के सामने ग्वारीघाट क्षेत्र के निवासी हैं। तहसीलदार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जब ग्वारीघाट क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जानकारी लेने उनके निवास पहुँची तो नितिन एवं सपना घर से बाहर घूमते हुए पाये गये। दोनों कोरोना पॉजिटिव के विरुद्ध ग्वारीघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही उन्हें होमआइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई है।
पुलिस को देखकर नदी में छिपे, अंतत: बाहर निकाला 
 शुक्रवार की सुबह ग्वारीघाट पुलिस ने 2 दर्जन ऐसे लोगों को बाहर निकालकर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की है जो कि लॉकडाउन तोड़कर यहाँ तक पहुँचे थे और पुलिस को देखकर वे नदी में  ही छिप गए थे। इसके बाद पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई कर उन्हें आगे से ऐसा नहीं करने संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।  इस संबंध में ग्वारीघाट थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि सुबह 10 बजे के आसपास उन्हें सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में लोग विभिन्न स्थानों से ग्वारीघाट के जिलहरीघाट, उमाघाट एवं दरोगाघाट में पहुँचे हुए हैं। इस पर वहाँ एक टीम को रवाना किया गया और तब यहाँ मौजूद लोग पुलिस को देखकर नदी में नहाने चले गए। इसके बाद उन्हें बाहर बुलाकर चैकिंग कार्रवाई करते हुए आगे से लॉकडाउन को तोड़कर यहाँ तक नहीं आने और अधिकांश समय घरों में ही सुरक्षित रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।  

Created On :   15 May 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story