मोहल्ला छोड़ने के बाद भी बदमाश ने किया जीना दूभर - माँ-बेटी से की छेड़खानी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

Even after leaving the mohalla, the crook made life difficult - filed a report
मोहल्ला छोड़ने के बाद भी बदमाश ने किया जीना दूभर - माँ-बेटी से की छेड़खानी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
मोहल्ला छोड़ने के बाद भी बदमाश ने किया जीना दूभर - माँ-बेटी से की छेड़खानी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने अपनी बेटी के साथ थाने पहुँचकर छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार थाने पहुँची महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब एक साल पहले वह हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहती थी। वहाँ पर उसे पड़ोस में रहने वाला नईम बाबा नामक बदमाश परेशान करता था। जिसके चलते उन्होंने मकान बदल दिया था और अधारताल क्षेत्र में रहने लगे थे। बीती रात महिला काम से वापस लौट रही थी तो नईम ने रास्ते में उसे अपने साथ चलने कहा और अश्लीलता कर भाग गया। महिला जब घर पहुँची तो उसकी 15 वर्षीय बेटी ने बताया कि नईम आया था। जानकारी लगने पर महिला ने नईम की ससुराल फोन लगाकर घटना से अवगत कराया। इसके कुछ देर बाद नईम अपने साथी अरबाज, समीर व अफरोज के साथ महिला के घर पहुँचा और दरवाजा तोड़कर महिला से छेडख़ानी मारपीट की। बेटी बीच बचाव करने पहुँची तो उससे भी अश्लीलता कर सभी भाग गये। 

Created On :   9 July 2021 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story