- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उत्तरभारत में तो ओबीसी, यहां...
उत्तरभारत में तो ओबीसी, यहां पीढ़ियों से रहने के बाद भी नहीं मिल रहा आरक्षण का लाभ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तरभारत में ओबीसी में शामिल जिन जातियों को आरक्षण का लाभ मिलता है, उन्हें महाराष्ट्र में यह लाभ नहीं मिलता है, जबकि इस समाज से जुड़े लाखों लोग कई पीढ़ियों से महाराष्ट्र में रह रहे हैं। ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग के पास प्रस्ताव भेजेगी। गुरुवार को मंत्रालय में पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कार्याध्यक्ष नसीम खान की पहल पर हुई बैठक में राज्य के अन्य पिछड़ा-बहुजन कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार ने यह आश्वासन दिया।
खान ने बताया कि उत्तर भारत से आए मुंबई और महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों मे रह रहे ओबीसी मे शामिल पाल, विश्वकर्मा, मौर्य-कुशवाहा, कुर्मी-पटेल, यादव, राजभर, चौरसिया, प्रजापति गुप्ता-तेली, शर्मा-नाई, सुवर्णकार-सोनार और लोधी समाज जैसी विभिन्न जातियों को महाराष्ट्र के ओबीसी लिस्ट में शामिल करने के लिए पिछडा आयोग को प्रस्ताव भेजने का फैसला हुआ है। उन्होंने बताया कि उत्तर भारतीय ओबीसी समाज मे शामिल विभिन्न जातियों को महाराष्ट्र में आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है।
इन जातियों को महाराष्ट्र की ओबीसी सूची मे शामिल किया जाए यह मांग उत्तर भारतीय समाज ओबीसी समाज के लोग कई सालो से कर रहे हैं। खान ने बताया कि वडेट्टीवार ने अधिकारियों को उत्तर भारतीयी समाज के ओबीसी में शामिल विभिन्न जातियों को महाराष्ट्र के ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का प्रस्ताव पिछडा वर्ग आयोग को भेजने का आदेश दिया है। बैठक में कांग्रेस नेता उमाकांत अग्निहोत्री, डॉ. बाबूलाल सिंह, प्रदुम्न यादव, गंगाराम विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।
Created On :   2 Sept 2021 8:08 PM IST