- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रतिबंध के बाद भी कॉलोनियों में...
प्रतिबंध के बाद भी कॉलोनियों में नागों का प्रदर्शन कर रहे थे सपेरे
By - Bhaskar Hindi |13 Aug 2021 1:28 PM IST
वन विभाग ने मुक्त कराए 30 सर्प प्रतिबंध के बाद भी कॉलोनियों में नागों का प्रदर्शन कर रहे थे सपेरे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । वन विभाग एवं प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद सपेरे बाज नहीं आए और वे चोरी छुपे अंदर की कालोनियों में नागपंचमी पर सर्पों का प्रदर्शन करते रहे। ऐसे डेढ़ दर्जन से भी अधिक सपेरों को पुलिस व वन विभाग के कर्मचारियों ने गिरफ्तार कर उनसे 30 से भी ज्यादा सर्प बरामद किए हैं । इन सर्पों को जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की गई। बताया गया है कि बरामद किए गए सर्पों की हालत बड़ी ही दयनीय थी किसी का मुंह सिला हुआ था तो किसी के दांत तोड़ दिए गए थे । इन सभी सपेरों पर वन व प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए सपेरे शांतिनगर, अधारताल, संजीवनीनगर, रतननगर आदर्श कॉलोनी आदि स्थानों पर सर्पों का प्रदर्शन कर रहे थे ।
Created On :   13 Aug 2021 4:43 PM IST
Tags
Next Story