नई कलेक्टर गाइडलाइन आने से पहले ही रजिस्ट्री कराने वालों की लगी भीड़

Even before the arrival of the new collector guideline, there was a crowd of people who got registered
नई कलेक्टर गाइडलाइन आने से पहले ही रजिस्ट्री कराने वालों की लगी भीड़
नई कलेक्टर गाइडलाइन आने से पहले ही रजिस्ट्री कराने वालों की लगी भीड़

हर दिन हो रहीं दो सौ से ढाई सौ रजिस्ट्रियाँ, 1 अगस्त से लागू हो सकती हैं नई दरें
डिजिटल डेस्क  जबलपुर । 
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री में भी तेजी आ गई है। हर दिन अब दो सौ से ढाई सौ रजिस्ट्रियाँ जिले में हो रही हैं जिससे रजिस्ट्री दफ्तरों में इस समय भीड़ भी बढ़ गई है। रजिस्ट्री की संख्या बढऩे के पीछे वजह बताई जा रही है कि 1 अगस्त से नई कलेक्टर गाइडलाइन जारी हो जायेगी। अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं इसके बाद जिले में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ सकते हैं यही कारण है कि लोग जल्द से जल्द रजिस्ट्री कराना चाहते हैं। सबसे ज्यादा भीड़ अँधुआ स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में लगती है इसके अलावा कलेक्ट्रेट स्थित पंजीयन ऑफिस में भी लोग बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। भीड़ बढऩे से विभाग के सर्वर पर भी लोड बढ़ गया है जिससे उसकी रफ्तार कम हो गई है और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। 
महिलाओं को मिलता रहेगा लाभ7 जिला मूल्यांकन समिति ने अपना प्रस्ताव बनाकर पहले ही भेज दिया है अब नई गाइडलाइन को लेकर िनर्णय शासन स्तर पर होना है। हालाँकि यह कहा जा रहा है कि 1 अगस्त से नई गाइडलाइन जारी हो जायेगी और रेट बढ़ जायेंगे लेकिन महिलाओं को रजिस्ट्री कराने में जो  2 फीसदी की छूट दी गई है वह आगे भी जारी रहेगी। 
इनका कहना है 
नई कलेक्टर गाइडलाइन के लिये जिले का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है अब निर्णय शासन स्तर पर होना है। इस समय रजिस्ट्री की संख्या बढ़ी है हर दिन दो सौ से ढाई सौ रजिस्ट्रियाँ हो रही हैं। चारों पंजीयन कार्यालयों में भीड़ को देखते 
हुए कोविड नियमों का पालन कराया जा रहा है इससे भी दस्तावेजों के पंजीयन में थोड़ा समय लग रहा है। 
प्रभाकर चतुर्वेदी, डीआईजी पंजीयन विभाग
 

Created On :   28 July 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story