- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 7 दिन में कोविड केयर सेंटरों में हो...
7 दिन में कोविड केयर सेंटरों में हो हर व्यवस्था - कलेक्टर ने किया निरीक्षण, बिजली, पानी की उपलब्धता के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज जिस तेजी से बढ़ रहे हैं तो उनके रखने की व्यवस्था भी होनी चाहिए। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को टीम के साथ कोविड केयर सेंटरों सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने संक्रमितों के रहने, उपचार व उनके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद््देश्य से कई जगह देखीं और कहा कि 7 दिनों में व्यवस्थाएँ दुरुस्त की जाएँ।
कलेक्टर ने मंगेली, मानेगाँव स्थित श्रमोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय नरई नाला, बरबटी और नवोदय विद्यालय बरगी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पानी, बिजली, साफ-सफाई, बिस्तर व सुरक्षा आदि सभी आवश्यक सुविधाएँ एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर ली जाएँ।
संक्रमितों के मिलते ही एक्शन मोड में आएँ - कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान 10 से 15 घंटे के अंदर कर उन्हें जल्द से जल्द इलाज मिले यह हमारी प्राथमिकता में रहे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए नई रणनीति के तहत स्पेशल प्लान पर चर्चा की। कोरोना कंट्रोल रूम दमोहनाका में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि एक ऐसा सैटअप तैयार किया जाए जो तत्काल एक्शन मोड में आए। चंद घंटों के भीतर यह तय कर लिया जाए कि मरीज को होम आइसोलेशन में रखना है या हॉस्पिटल में..? ये तैयारियाँ मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए की जा रही हैं। कलेक्टर ने कहा कि होम आइसोलेशन को प्रमोट करना है किंतु हाई रिस्क व को-मोरबीडिटी को होम आइसोलेशन में न रखें।
Created On :   8 Sept 2020 3:47 PM IST