- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महाअभियान में हर दिन लक्ष्य से...
महाअभियान में हर दिन लक्ष्य से ज्यादा डोज, फिर भी कम पड़े टीके
सेेकेंड डोज के बैकलॉग ने भी बढ़ाई चिंता, आज दूसरा डोज लगाने विशेष अभियान, 40 हजार से ज्यादा टीके लगाने का लक्ष्य
डिजिटल डेस्क जबलपुर । 21 जून से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण महाअभियान के शुरुआती दिनों में हुए रिकॉर्ड टीकाकरण से उम्मीद जगी थी कि जल्द से जल्द जिले की अधिकतम आबादी को सुरक्षा कवच मिलेगा, लेकिन इसके बाद से ही वैक्सीन की किल्लत ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टीकाकरण तो हुआ, लेकिन टीके की किल्लत ने लोगों को निराश लौटने पर मजबूर कर दिया। कोरोना के टीके के प्रति लोगों की भ्रांतियाँ दूर होते ही, ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण कराने के इच्छुक नजर आ रहे हैं। इस बात की तस्दीक टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ती भीड़ से हो रही है, साथ ही आँकड़ों में भी यह बात साबित होती है। महाअभियान के शुरू होने से लेकर अब तक जिले में जितने दिन भी टीके लगे हैं, उनमें लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ है और इसके बाद भी लोग वंचित रह गए हैं। लोग अब वैक्सीनेशन के प्रति उत्साहित हैं, कहीं ऐसा न हो कि टीके की किल्लत लोगों को फिर हतोत्साहित न कर दे।
बायोमेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल
मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के दलों द्वारा टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें टीकाकरण के दौरान निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल की समुचित व्यवस्था को देखा जा रहा है। इस दौरान अब तक करीब 400 किलो बायो मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल कॉमन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसेलिटी द्वारा किया जा चुका है। यह जानकारी बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आलोक कुमार जैन द्वारा सीएमएचओ एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को उपलब्ध कराई गई है।
जिसमें बताया कि बोर्ड द्वारा कॉटन वेस्ट को इंसीनेटर में तथा इंजेक्शन के प्लास्टिक वेस्ट को ऑटो-क्लेव तथा श्रेडिंग कर डिस्पोजल किया गया। बोर्ड द्वारा संभाग के सभी जिलों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
आज लगेंगे कोवैक्सीन के द्वितीय डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि जिले में आज केवल कोवैक्सीन के द्वितीय डोज दिए जाएँगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 34 केंद्रों पर 8 हजार 500 टीके लगाने का टारगेट रखा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 173 केंद्रों पर 32 हजार टीके लगाए जाएँगे। इसके लिए शुक्रवार को 40 हजार 500 कोवैक्सीन के डोज प्राप्त हुए हैं।
Created On :   3 July 2021 4:48 PM IST