- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कल्चरल स्ट्रीट में हर दिन लग रहा...
कल्चरल स्ट्रीट में हर दिन लग रहा मनोरंजन का तड़का,यंगस्टर्स को पसंद आ रहे फूड प्वॉइंट्स
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मतकर माया का अहंकार...,चोला माही के हे राम...,जैसे लोक गीताें ने श्रोताओं काे मंत्रमुग्ध कर दिया। ताे वहीं पुराने तराने की प्रस्तुतियाँ भी खूब रहीं। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को भँवरताल गार्डन स्थित कल्चरल स्ट्रीट में आयाेजित दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट में देखने को मिला। जहाँ हर दिन एंटरटेनमेंट का तड़का लग रहा है। बुधवार को आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ जबलपुर द्वारा लाइव बैण्ड की प्रस्तुति दी गई। वहीं जगदीश धर्मक द्वारा लोक गीत का प्रदर्शन शानदार रहा। ओपन यूनिट एनएसएस,रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
आज होगा म्यूजिक और स्पेशल डांस भी
फेस्ट में आज शाम 7 बजे संजीव सिन्हा द्वारा म्यूजिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। वहीं 8 बजे कलाकार रानी ठाकुर का स्पेशल डांस परफॉर्मेंस हाेगा।
डांस कॉम्पिटीशन का फाइनल आज
आज शाम 6 बजे से डांस कॉम्पिटीशन का फाइनल राउंड होगा, जिसमें चयनित प्रतिभागी तनिष्का सिंह, मानवी लोधी, माही अग्रवाल,भूमि पटेल,अपर्णा मोर,आराध्य रिछारिया, रियांश गौर,आर्या मिश्रा,पलाक्षी ताम्रकार, वंशिका पटेल, पलक तिवारी व अवनी अग्रवाल हैं।
Created On :   22 Dec 2022 3:11 PM IST